ETV Bharat / state

महोबा: सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज - सीएम योगी का महोबा दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार 10 अगस्त को महोबा जिले का दौरा करेंगे. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां तेज
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 3:17 PM IST

महोबा: जिले में आगामी 10 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दौरे को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. महोबा के ऐतिहासिक गोरखगिरी पर्वत के सामने स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में टेंट,हेलीपेड बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पुलिस प्रशासनिक आला अधिकारी ग्राउंड पर पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

महोबा जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में आगामी 10 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से महोबा पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहली बार महोबा पहुंचेंगे. महोबा के ऐतिहासिक पुलिस लाइन ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ उज्जवला योजना पार्ट 2 का उद्घाटन कर करीब पांच हजार लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करेंगे. वहीं 10 लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित कर उन्हें योजना से लाभान्वित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी में जुटा है. अधिकारियों की टीम के साथ प्राइवेट कंपनी के कॉन्टैक्टर हेलीपैड से मंच तक का रास्ता सरल और सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का 10 तारीख को जनपद मे आगमन होना है, जिसको लेकर हेलीपेड और सभा स्थल की तैयारियां की जा रही है. यह कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान मे होना है, जहां मुख्यमंत्री जी उज्जवला योजना पार्ट 2 का उद्घाटन करेंगे.

महोबा: जिले में आगामी 10 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के दौरे को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. महोबा के ऐतिहासिक गोरखगिरी पर्वत के सामने स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में टेंट,हेलीपेड बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. पुलिस प्रशासनिक आला अधिकारी ग्राउंड पर पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

महोबा जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में आगामी 10 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से महोबा पहुंचेंगे. उनके साथ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहली बार महोबा पहुंचेंगे. महोबा के ऐतिहासिक पुलिस लाइन ग्राउंड में सीएम योगी आदित्यनाथ उज्जवला योजना पार्ट 2 का उद्घाटन कर करीब पांच हजार लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करेंगे. वहीं 10 लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल के माध्यम से लाभार्थियों को संबोधित कर उन्हें योजना से लाभान्वित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी में जुटा है. अधिकारियों की टीम के साथ प्राइवेट कंपनी के कॉन्टैक्टर हेलीपैड से मंच तक का रास्ता सरल और सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का 10 तारीख को जनपद मे आगमन होना है, जिसको लेकर हेलीपेड और सभा स्थल की तैयारियां की जा रही है. यह कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान मे होना है, जहां मुख्यमंत्री जी उज्जवला योजना पार्ट 2 का उद्घाटन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.