महोबा: कोरोना वायरस को लेकर जिले में भी पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. शहर कोतवाली में आने वाले हर व्यक्ति को हाथ धुलवाकर सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि इस महामारी से निपटा जा सके.
कोरोना वायरस को लेकर महोबा मुख्यालय की शहर कोतवाली में सावधानी बरतनी शुरू कर दी हैं. सभी पुलिस विभाग के जवान मास्क लगाकर अपनी ड्यूटी कर रहे है, तो वहीं कोतवाली आने वाले फरियादियों के हाथ को साफ करवाया जा रहा है और आम लोगों को कोरोना के बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ताकि इस महामारी से बचा जा सके. हालांकि अभी तक कोरोना सम्बंधित कोई भी मरीज जिले में नहीं पाया गया है, लेकिन हर आम नागरिकों को सावधानी बरतने को लेकर नसीहत दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-महोबा: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर समाज कल्याण राज्यमंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है और लोगो को इसके बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके.
-अनिल कुमार सिंह, एसएचओ