महोबाः जिले में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि तीन युवकों ने घर में घुसकर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. फिर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. 16 वर्षीय किशोरी घर पर अकेली थी. घर के सभी सदस्य काम पर गए हुए थे. किशोरी का आरोप है कि गांव के ही तीन दबंग युवक घर मे घुस आए और अश्लीलता करने लगे. विरोध करने पर उसकी पिटाई कर नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बेहोश कर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. इसमें सभी आरोपी लड़के नाबालिग हैं. पूछताछ में पीड़िता ने बेहोश करने की बात बताई है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
मणिलाल पाटीदार, एसपी