महोबा: जिला मुख्यालय में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. प्रशासन ने सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया. साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी. इस दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.
जाने पूरा मामला
- महोबा जिला मुख्यालय अतिक्रमण की चपेट में है.
- दुकानदार सड़क किनारे अपनी दुकान लगा लेते हैं.
- इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
- गुरुवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- सड़क किनारे दुकान लगाए दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया गया.
- प्रशासन ने दुकानदारों को दोबारा सड़क किनारे दुकान न लगाने की हिदायत भी दी.
यह भी पढ़ें- अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में लोगों ने किया प्रदर्शन
सुभाष चौकी से आल्हा चौक तक का अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसमें अतिक्रमण कर दुकान चला रहे दुकानदारों का सामान नगरपालिका ने जब्त कर लिया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
-देवेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी, महोबा सदर