महोबा: बुंदेलखंड के महोबा स्थित चंदेल कालीन सरोवर और तालाबों को संवारने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने पहल की है. फिलहाल, विशालकाय मदन सागर तालाब (Madan Sagar Pond) में जल विहार मनोरंजन के लिए एक मोटर स्टीमर सहित 5 नौकाओं को तालाब में उतार कर महोबावासियों को बड़ी सौगात दी है. नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का डीएम सत्येंद्र कुमार (DM Satyendra Kumar), पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह (SP Sudha Singh) और नगर पालिका अध्यक्ष दिलासा तिवारी ने उद्घाटन किया.
आल्हा उदल (alha udal) की नगरी महोबा का सौंदर्यीकरण कर उसे पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार तमाम प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि जिले की ऐतिहासिक छोटी चंद्रिका देवी मंदिर के समीप स्थित मदन सागर सरोवर में मोटर स्टीमर, 5 वोटों को उतारकर अन्य टूरिस्ट प्लेस की तरह नगर में ही सुविधाएं मुहैया कराने की पहल की है. यहां मदन सागर तालाब में स्थित खखरा मठ तक अत्याधुनिक प्लास्टिक पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसके बाद यहां पर्यटक सैर सपाटा, मोटर स्टीमर का आनंद ले सकेंगे.
इसे पढ़ें-किसान संगठनों से प्रियंका गांधी ने की मुलाकात, कृषि कानून पर हुई चर्चा
डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य था कि मदन सागर का सौन्दर्यीकरण किया जाए. पहले तालाब जलकुम्भी से भरा हुआ था, जिसकी साफ-सफाई कराई गई. लोगों से अपील है कि वोट व स्टीमर पर सावधानी पूर्वक सुरक्षित रहकर घूमें.