ETV Bharat / state

महोबा: इलेक्ट्रॉनिक चाक पाकर खिले कुम्हारों के चेहरे

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 7:10 PM IST

यूपी सरकार द्वारा माटीकला को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसी कड़ी में महोबा जिले के 10 कुम्हार कामगारों को बिजली से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए. वहीं इन इलेक्ट्रॉनिक चाक को पाकर कुम्हारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

कुम्हारों को विद्युत चालित चाक देते अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति.
कुम्हारों को विद्युत चालित चाक देते अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति.

महोबा: प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महोबा जिले के 10 कुम्हार कामगारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए. उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक चाक का निःशुल्क वितरण माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने किया. दीपावली से पहले कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से कुम्हार गदगद हैं. लाभार्थियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से दीपावली में ज्यादा संख्या में दीपक बना सकेंगें.

जिले के विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री व माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के शिल्पियों खासकर माटी से घरेलू उत्पाद, सजावटी सामान बनाने वालों की कार्यक्षमता, उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आर्थिक उन्नति के लिए सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है. प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इतिहास में पहली बार कुम्हार समाज को इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चाक पाने वालों कुम्हारों ने बताया कि इस चाक से हम अपने रोजगार को और बढ़ा सकते हैं. साथ ही कुम्हारों ने कहा कि कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है, जिसमें हम ज्यादा दीपक बनाकर बेच सकते हैं. कुम्हारों का कहना था कि इस चाक से कम समय में ज्यादा काम करने में उन्हें आसानी मिलेगी. वहीं सरकार की इस पहल के लिए कुम्हारों ने बधाई भी दी है.


महोबा विकास भवन में लोगों को स्व रोजगार देने के उद्देश्य से दीपावली के पहले सीएम योगी ने हम सभी प्रजापति समाज के कामगारों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली से कुछ दिनों पहले बिजली चाक मिलने से हमारे व्यापार में बहुत बड़ा फर्क सामने आएगा. महंगाई के दौर में सीएम ने हम सब को गरीबी से उबारकर स्वावलंबी बनाने का निर्णय लिया है, जो अब इस इलेक्ट्रॉनिक की मदद से सफल होगा.
-धर्मवीर प्रजापति, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष

महोबा: प्रदेश सरकार द्वारा माटीकला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से महोबा जिले के 10 कुम्हार कामगारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित किए गए. उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक चाक का निःशुल्क वितरण माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने किया. दीपावली से पहले कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से कुम्हार गदगद हैं. लाभार्थियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक चाक मिलने से दीपावली में ज्यादा संख्या में दीपक बना सकेंगें.

जिले के विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त मंत्री व माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के शिल्पियों खासकर माटी से घरेलू उत्पाद, सजावटी सामान बनाने वालों की कार्यक्षमता, उत्पादन बढ़ाने के साथ ही आर्थिक उन्नति के लिए सरकार ने माटी कला बोर्ड का गठन किया है. प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इतिहास में पहली बार कुम्हार समाज को इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया जा रहा है.

इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक चाक पाने वालों कुम्हारों ने बताया कि इस चाक से हम अपने रोजगार को और बढ़ा सकते हैं. साथ ही कुम्हारों ने कहा कि कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार है, जिसमें हम ज्यादा दीपक बनाकर बेच सकते हैं. कुम्हारों का कहना था कि इस चाक से कम समय में ज्यादा काम करने में उन्हें आसानी मिलेगी. वहीं सरकार की इस पहल के लिए कुम्हारों ने बधाई भी दी है.


महोबा विकास भवन में लोगों को स्व रोजगार देने के उद्देश्य से दीपावली के पहले सीएम योगी ने हम सभी प्रजापति समाज के कामगारों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली से कुछ दिनों पहले बिजली चाक मिलने से हमारे व्यापार में बहुत बड़ा फर्क सामने आएगा. महंगाई के दौर में सीएम ने हम सब को गरीबी से उबारकर स्वावलंबी बनाने का निर्णय लिया है, जो अब इस इलेक्ट्रॉनिक की मदद से सफल होगा.
-धर्मवीर प्रजापति, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.