महराजगंज: जिले में भारत-नेपाल की सनौली सीमा के पिलर संख्या 518/24 पर सुरक्षाकर्मियों ने चार किलो 600 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद हुए चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
नेपाल का रहने वाला है तस्कर
ईंडो-नेपाल बार्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने चार किलो 600 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर तेजेन्द्र पुन नेपाल के बगलुंग जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- अपनी नागरिकता दर्ज कराने के लिए 3 माह से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट है. टीम ने एक तस्कर के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.