महराजगंज: जिले के रामचंद्रही गांव के पास केले के खेत में दो भाई काम कर रहे थे. इसी दौरान निचलौल रेंज के लेदी जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने हमले में घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया.
रामचंद्रही गांव से सटे विजयनाथ मिश्र की छावनी के पास रमेश निषाद ने केले की खेती की है. सोमवार को रमेश के दोनों बेटे संदीप व राजन गांव के एक युवक सुदर्शन को साथ लेकर खेत में गए थे. दोनों केला बांधने का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेंदुए ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सुदर्शन ने शोर मचाते हुए गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ केले के खेत से निकल कर दूसरी तरफ चला गया.
ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अभी भी रामचंद्रही गांव के पास ही छिपा है. घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं निचलौल रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और तेंदुए की तलाश की जा रही है.