ETV Bharat / state

महराजगंज: दो भाइयों पर तेंदुए ने किया हमला, दोनों बाल-बाल बचे - महराजगंज समाचार

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में केले के खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे दोनों भाई घायल हो गए. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

leopard attacked.
तेंजुए ने किया हमला.
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:31 PM IST

महराजगंज: जिले के रामचंद्रही गांव के पास केले के खेत में दो भाई काम कर रहे थे. इसी दौरान निचलौल रेंज के लेदी जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने हमले में घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया.

रामचंद्रही गांव से सटे विजयनाथ मिश्र की छावनी के पास रमेश निषाद ने केले की खेती की है. सोमवार को रमेश के दोनों बेटे संदीप व राजन गांव के एक युवक सुदर्शन को साथ लेकर खेत में गए थे. दोनों केला बांधने का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेंदुए ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सुदर्शन ने शोर मचाते हुए गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ केले के खेत से निकल कर दूसरी तरफ चला गया.

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अभी भी रामचंद्रही गांव के पास ही छिपा है. घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं निचलौल रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और तेंदुए की तलाश की जा रही है.

महराजगंज: जिले के रामचंद्रही गांव के पास केले के खेत में दो भाई काम कर रहे थे. इसी दौरान निचलौल रेंज के लेदी जंगल से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने हमले में घायल दोनों भाइयों को सीएचसी में भर्ती कराया.

रामचंद्रही गांव से सटे विजयनाथ मिश्र की छावनी के पास रमेश निषाद ने केले की खेती की है. सोमवार को रमेश के दोनों बेटे संदीप व राजन गांव के एक युवक सुदर्शन को साथ लेकर खेत में गए थे. दोनों केला बांधने का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक तेंदुए ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सुदर्शन ने शोर मचाते हुए गांव के लोगों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ केले के खेत से निकल कर दूसरी तरफ चला गया.

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अभी भी रामचंद्रही गांव के पास ही छिपा है. घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं निचलौल रेंजर जगरनाथ प्रसाद ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंच गए और तेंदुए की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.