महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गांगी बाजार में एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया था. पनियरा प्रभारी निरीक्षक ने इस बेसहारा बेटी की जन सहयोग से शादी कराई. इतना ही नहीं प्रभारी निरीक्षक पनियरा संजय कुमार सिंह अपने पुलिस स्टाफ के साथ शादी में मौजूद रहे. शादी की सभी रस्में पुलिस की मौजूदगी में हुई. पनियरा पुलिस की इस मानवीय संवेदना और जनसेवा देखकर गांव के बूढ़े बुजुर्गों ने दोनों हाथों से पुलिस को धन्यवाद दिया. क्षेत्रीय भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लाॅक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला सहित तमाम संभ्रांत नागरिकों ने इस गरीब बेटी की विदाई में विभिन्न वस्तुएं सप्रेम भेंट कर आशीर्वाद दिया. उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना की गई.
दरअसल, पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार में एक बेटी की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के अमहवा में अक्षय कुमार के साथ तय हुई था. 5 मई 2022 को तिलक और 11 मई 2022 को विवाह होना था. मृतक की बेटी की शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था. परिजनों के अनुसार 4 मई को सुबह बेसहारा हुई बेटी के पिता राजेंद्र (50) किसी काम से घर से बाहर निकले थे. 5 मई की शाम लगभग 7 बजे जब परिजन बेटी का तिलक चढ़ा रहे थे, तभी पिता की लाश अकटहवा काली मंदिर के पास पड़ी मिली.
पिता की लाश मिलते ही सारी खुशियां गम में तब्दील हो गईं. इस दर्द भरी घटना को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए जहां मृतक राजेंद्र की बेटी अपने पिता का शव देखकर फफक कर रोने लगी. उसे इस बात का चिंता भी सताने लगी कि अब उसकी शादी कैसे होगी. मृतक राजेंद्र की बेटी सरस्वती दुख देखकर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह का दिल भर आया. उसी समय प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने एक संरक्षक रूप में उस गरीब बेटी का विवाह कराने का वचन दिया.
पढ़ेंः यूपी के कार्यवाहक DGP बने डीएस चौहान, जानिए...कौन होगा अगला DGP
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान श्रवण कुमार मद्धेशिया से उन्होंने शादी की तैयारी करने के लिए कहा. इसके बाद इस पुनीत कार्य की खबर सुनकर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत एवं सामाजिक लोगों ने मदद के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से भी अपील की. इसके बाद क्षेत्र के ग्राम प्रधान, समाजसेवी और तमाम संभ्रांत लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया. इसमें ब्लाॅक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला ने जहां विदाई में फ्रिज भेंट किया. वहीं, छुट्टी पर अपने गांव आए एसएसबी के जवानों ने वाशिंग मशीन विदाई में सप्रेम भेंट किया.
प्रभारी निरीक्षक पनियरा संजय कुमार सिंह व ग्राम प्रधान श्रवण कुमार मद्धेशिया ने संयुक्त रूप से मिलकर इस बेटी की विदाई के लिए जेवर, गहना, कपड़ा और अन्य वस्तुएं भेंट करके शादी की पूरी रस्में रिती रिवाज के साथ धूमधाम से करवाईं. इस सराहनीय कार्य को लेकर प्रभारी निरीक्षक पनियरा और ग्राम प्रधान श्रवण कुमार मद्धेशिया की हर कोई सराहना कर रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप