ETV Bharat / state

महराजगंज में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, चार घायल - महराजगंज का समाचार

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सौरहा के पिपरहना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

महराजगंज में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, चार घायल
महराजगंज में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, चार घायल
author img

By

Published : May 8, 2021, 4:55 AM IST

महराजगंजः जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सौरहा के पिपरहना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रामसभा सौरहा के पिपरहना गांव में डीह की जमीन पर भूसा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक मेघनाथ भारती पुत्र रामसमुझ, देवेंद्र कुमार पुत्र मेघनाथ भारती का 10 सालों से उसी डीह की जमीन पर भूसा रखा जा रहा था. उसी स्थान पर दूसरे पक्ष के लोगों से भूसा रखने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पहले हाथापाई होने लगी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बंदूक से फायरिंग कर दी. जिससे चार लोग घायल हो गए. फायरिंग होते ही घटना स्थल पर हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती कराया और पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

पीड़ित मेघनाथ भारती का कहना है कि उसे और उसके बेटे देवेंद्र की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था, जिसे लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे चार लोग घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

महराजगंजः जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सौरहा के पिपरहना गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग हुई. जिसमें चार लोग घायल हो गए. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि ग्रामसभा सौरहा के पिपरहना गांव में डीह की जमीन पर भूसा रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक मेघनाथ भारती पुत्र रामसमुझ, देवेंद्र कुमार पुत्र मेघनाथ भारती का 10 सालों से उसी डीह की जमीन पर भूसा रखा जा रहा था. उसी स्थान पर दूसरे पक्ष के लोगों से भूसा रखने को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पहले हाथापाई होने लगी. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने बंदूक से फायरिंग कर दी. जिससे चार लोग घायल हो गए. फायरिंग होते ही घटना स्थल पर हड़कम्प मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज में भर्ती कराया और पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

पीड़ित मेघनाथ भारती का कहना है कि उसे और उसके बेटे देवेंद्र की गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद चल रहा था, जिसे लेकर शुक्रवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे चार लोग घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. मौके से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.