ETV Bharat / state

महराजगंज: लोगों के उजड़ रहे आशियाने, सरिया लूटने में लगे लोग - एनएच 730 का चौड़ीकरण

यूपी के महराजगंज में एनएच-730 का चौड़ीकरण किया जा रहा है. चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की जद में आए सभी मकानों को तोड़ा जा रहा है. ध्वस्त किए गए मकानों में लगे सरिये को लोग लूट कर अपने घर ले जा रहे हैं.

सरिया लूटती महिलाएं.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:17 AM IST

महराजगंज: जिले के एनएच-730 के चौड़ीकरण को लेकर कार्यदायी संस्था बड़ी तेजी से कार्य कर रही है. अतिक्रमण की जद में जो भी मकान, दुकान या सरकारी बिल्डिंगे आ रही हैं, उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. ध्वस्त की गई बिल्डिंगो में लगे सरिये की लूट मची हुई है.

ध्वस्त मकानों के सरियों को लूट रहे लोग.

मना करने पर होती है मारपीट

  • महराजगंज में एनएच 730 के चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की जद में आए सभी मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.
  • ध्वस्त किए गए मकानों के सरिये को लोग लूट कर घर ले जा रहे हैं.
  • सरिये को कोई आरी से काट कर तो कोई हथौड़े से ही तोड़ कर घर ले जा रहा है.
  • जो लोग घर से कोई हथियार लेकर नहीं आये हैं तो वो हाथ से ही तोड़ने की कोशिश में लगे हैं.
  • भवन स्वामी जब सरिया लूटने से मना करता है तो लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में छापेमारी के दौरान लाखों की विदेशी मटर बरामद

मारपीट या सरिया लूट की कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश सिंह, एसएचओ कोतवाली

महराजगंज: जिले के एनएच-730 के चौड़ीकरण को लेकर कार्यदायी संस्था बड़ी तेजी से कार्य कर रही है. अतिक्रमण की जद में जो भी मकान, दुकान या सरकारी बिल्डिंगे आ रही हैं, उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. ध्वस्त की गई बिल्डिंगो में लगे सरिये की लूट मची हुई है.

ध्वस्त मकानों के सरियों को लूट रहे लोग.

मना करने पर होती है मारपीट

  • महराजगंज में एनएच 730 के चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की जद में आए सभी मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.
  • ध्वस्त किए गए मकानों के सरिये को लोग लूट कर घर ले जा रहे हैं.
  • सरिये को कोई आरी से काट कर तो कोई हथौड़े से ही तोड़ कर घर ले जा रहा है.
  • जो लोग घर से कोई हथियार लेकर नहीं आये हैं तो वो हाथ से ही तोड़ने की कोशिश में लगे हैं.
  • भवन स्वामी जब सरिया लूटने से मना करता है तो लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-महराजगंज में छापेमारी के दौरान लाखों की विदेशी मटर बरामद

मारपीट या सरिया लूट की कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश सिंह, एसएचओ कोतवाली

Intro:Kindly Attention To Assignment Desk
लोकेशन- महराजगंज
संवाददाता- जियाउद्दीन
मो०-9628261129
दिनांक- 09-09-2019
Note-/MAHARAJGANJ/09-09-2019 LOOTING OF BARS BY PEOPLE
स्लग- लोगों द्वारा सरिया का लूट
----------------------------------------------------------------------
Anchor- महराजगंज क़स्बे के एनएच 730 के चौड़ीकरण को लेकर कार्यदायी संस्था द्वारा बड़ी तेजी से काम चल रहा है । इस दौरान अतिक्रमण की जद में जो भी मकान दुकान अथवा सरकारी बिल्डिंगे आ रही है उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है । इसी बीच जब लोगों के घर गिर रहे हैं तो जो तस्वीर सामने आ रही है उसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे Body:जी हां यहाँ इस ध्वस्त की गई बिल्डिंगो में लगे सरिया की लूट मची है । सरिया लूटने मैं क्या बच्चे क्या बड़े क्या महिलाएं सभी के हाथों में आरी दिख रही है और बड़े आराम से सरिया काट रहे है जैसे उनके घर का सरिया है वही लोग भवन स्वामियों के मना करने पर उनसे मारपीट करने पर आमादा हो जा रहे है ।

Conclusion:वी/ओ- तस्वीरों में दिख रहे ये लोग किसी खजाने को नही खोज रहे हैं बल्कि महराजगंज में एनएच 730 के चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की जद में आये मकानों को ध्वस्त करने के बाद उसके सरिये को लूट रहे हैं । कोई सरिया को आरी से काट कर घर ले जाने की फिराक में है तो कोई हथौड़े से ही तोड़ देना चाहता है जो घर से कोई हथियार लेकर नही चला है तो वो हाथ से ही हिलाकर तोड़ देने की फिराक में है । क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान जिसे जो जहा मिला वो उसे लूट लेने में लगा है अब इन्ही को देख लीजिए भवन स्वामी द्वारा सरिया लूटने से मना कर पर ये गुस्से में आ गए फिर क्या था बीच बाजार ये दोनों आपस मे ही भीड़ गए । इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको लगेगा क्या इसी भारत का हम लोगों ने सपना देखा था कि एक तरफ उस आदमी का अपने जीवन का पूरी कमाई इस अतिक्रमण में टूट जाती है वहीं लोगों के द्वारा उसके दर्द को नहीं कम करने का प्रयास किया जा रहा है जबकि सरिया लूटने का प्रयास किया जा रहा है क्या यही मानवता है । वही कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मारपीट की कोई शिकायत नही आई है अगर आती है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी वही सरिया लूट की बात पर जांच कर कार्यवाई को बात कहे है ।

बाइट:- राजू , स्थानीय नागरिक
बाइट:- रामबेलास,स्थानीय नागरिक
बाइट:- सर्वेस सिंह, एसएचओ कोतवाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.