महराजगंज: जिले के एनएच-730 के चौड़ीकरण को लेकर कार्यदायी संस्था बड़ी तेजी से कार्य कर रही है. अतिक्रमण की जद में जो भी मकान, दुकान या सरकारी बिल्डिंगे आ रही हैं, उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है. ध्वस्त की गई बिल्डिंगो में लगे सरिये की लूट मची हुई है.
मना करने पर होती है मारपीट
- महराजगंज में एनएच 730 के चौड़ीकरण के दौरान अतिक्रमण की जद में आए सभी मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है.
- ध्वस्त किए गए मकानों के सरिये को लोग लूट कर घर ले जा रहे हैं.
- सरिये को कोई आरी से काट कर तो कोई हथौड़े से ही तोड़ कर घर ले जा रहा है.
- जो लोग घर से कोई हथियार लेकर नहीं आये हैं तो वो हाथ से ही तोड़ने की कोशिश में लगे हैं.
- भवन स्वामी जब सरिया लूटने से मना करता है तो लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-महराजगंज में छापेमारी के दौरान लाखों की विदेशी मटर बरामद
मारपीट या सरिया लूट की कोई शिकायत नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर उस पर कार्रवाई की जाएगी.
-सर्वेश सिंह, एसएचओ कोतवाली