ETV Bharat / state

फोन पर दूल्हे ने दुल्हन से की बात, कहा- हम नहीं लाएंगे बारात - groom cancelled wedding

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शादी समारोह के दिन ही दूल्हे ने लड़की को फोन कर शादी से इनकार कर दिया. हाथ में मेहंदी रचाए दुल्हन एसपी कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई. पंचायत के माध्यम से भी समस्या का समाधान नहीं हो सका. पढ़िए पूरी खबर...

शादी के दिन दूल्हे ने फोन कर किया शादी से इनकार
शादी के दिन दूल्हे ने फोन कर किया शादी से इनकार
author img

By

Published : May 18, 2021, 2:56 AM IST

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक लड़की की रविवार को शादी थी. दुल्हन और उसके परिजन शादी की पूरी तैयारी में जुटे थे. परिवार में खुशी का माहौल था. हल्दी और मेहंदी की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन इन खुशियों पर दूल्हे के एक फोन कॉल ने पानी फेर दिया. जी, हां दूल्हे ने एक वीडियो का वास्ता देकर शादी के दिन यानी रविवार की सुबह 16 मई को फोन कर सब को चौंका दिया, उसने फोन पर ही शादी से इनकार कर दिया. लिहाजा दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए एसपी कार्यालय पहुंच गई.

प्रेम विवाह कर रहे थे युवक-युवती

युवती ने बताया कि वो अपनी मां-बाप की इकलौती संतान है. ननिहाल में रहने के दौरान ही वो एक युवक के सम्पर्क में आई. मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों ने आपसी रजामंदी से प्रेम विवाह करने का प्रस्ताव अपने-अपने परिवार वालों के सामने रखा. परिवार से अनुमति मिलने पर 16 मई को शादी की तारीख तय हुई, लेकिन शादी से पहले ही युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवती का आरोप है कि दहेज के लिए परिवार वालों ने रुपये भी दिए हैं. न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंची युवती को वहां से महिला थाने भेज दिया गया. महिला थाने से युवती को चौक थाने भेज दिया गया. चौक थाना पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाकर दिन भर पंचायत की, लेकिन बात नहीं बन पाई.

लड़का जेल जाने को तैयार, लेकिन शादी से इनकार

शादी के दिन ही लड़के ने फोन कर लड़की को बताया कि वो अब शादी नहीं करेगा, जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बैठाकर पंचायत के माध्यम से हल निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन लड़के की जिद है कि अब वो जेल चला जाएगा, लेकिन उस लड़की से शादी नहीं करेगा. लड़के ने भी चौक थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है. लड़के का आरोप है कि शादी से पहले ही वो लड़की को काफी पैसा दे चुका है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़के के पास लड़की का एक वीडियो है, जिसमें लड़की किसी अन्य लड़के से मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है. यही वीडियो शादी के टूटने का कारण बताया जा रहा है. अब लड़का जेल जाने को तैयार है, लेकिन लड़की से शादी करने के लिए इनकार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने मैसेज कर कैंसिल की शादी

पंचायत के माध्यम से भी नहीं निकला हल

एसओ अजीत कुमार ने बताया महिला थाने से ट्रांसफर होकर युवती का मामला चौक थाने पर आया है. दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई. युवती शादी की जिद पर अड़ी है, जबकि लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में अभी कोई समाधान नहीं निकला है. तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक लड़की की रविवार को शादी थी. दुल्हन और उसके परिजन शादी की पूरी तैयारी में जुटे थे. परिवार में खुशी का माहौल था. हल्दी और मेहंदी की रस्म भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन इन खुशियों पर दूल्हे के एक फोन कॉल ने पानी फेर दिया. जी, हां दूल्हे ने एक वीडियो का वास्ता देकर शादी के दिन यानी रविवार की सुबह 16 मई को फोन कर सब को चौंका दिया, उसने फोन पर ही शादी से इनकार कर दिया. लिहाजा दुल्हन हाथों में मेहंदी रचाए एसपी कार्यालय पहुंच गई.

प्रेम विवाह कर रहे थे युवक-युवती

युवती ने बताया कि वो अपनी मां-बाप की इकलौती संतान है. ननिहाल में रहने के दौरान ही वो एक युवक के सम्पर्क में आई. मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों ने आपसी रजामंदी से प्रेम विवाह करने का प्रस्ताव अपने-अपने परिवार वालों के सामने रखा. परिवार से अनुमति मिलने पर 16 मई को शादी की तारीख तय हुई, लेकिन शादी से पहले ही युवक ने शादी से इनकार कर दिया. युवती का आरोप है कि दहेज के लिए परिवार वालों ने रुपये भी दिए हैं. न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंची युवती को वहां से महिला थाने भेज दिया गया. महिला थाने से युवती को चौक थाने भेज दिया गया. चौक थाना पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाकर दिन भर पंचायत की, लेकिन बात नहीं बन पाई.

लड़का जेल जाने को तैयार, लेकिन शादी से इनकार

शादी के दिन ही लड़के ने फोन कर लड़की को बताया कि वो अब शादी नहीं करेगा, जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर बैठाकर पंचायत के माध्यम से हल निकालने का प्रयास करती रही, लेकिन लड़के की जिद है कि अब वो जेल चला जाएगा, लेकिन उस लड़की से शादी नहीं करेगा. लड़के ने भी चौक थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है. लड़के का आरोप है कि शादी से पहले ही वो लड़की को काफी पैसा दे चुका है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़के के पास लड़की का एक वीडियो है, जिसमें लड़की किसी अन्य लड़के से मोबाइल पर बात करती नजर आ रही है. यही वीडियो शादी के टूटने का कारण बताया जा रहा है. अब लड़का जेल जाने को तैयार है, लेकिन लड़की से शादी करने के लिए इनकार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हे ने मैसेज कर कैंसिल की शादी

पंचायत के माध्यम से भी नहीं निकला हल

एसओ अजीत कुमार ने बताया महिला थाने से ट्रांसफर होकर युवती का मामला चौक थाने पर आया है. दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई. युवती शादी की जिद पर अड़ी है, जबकि लड़का पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में अभी कोई समाधान नहीं निकला है. तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.