ETV Bharat / state

ज्यूरिख इंटरनेशनल ने जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर - कंसेशन एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर

ज्यूरिख इंटरनेशनल और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के अधिकारियों ने जेवर एयरपोर्ट के विकास को लेकर करार पर हस्ताक्षर किए. एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित किया जाएगा.

agreement for development of jewar airport
ज्यूरिख इंटरनेशनल ने जेवर एयरपोर्ट के विकास के लिए कंसेशन एग्रीमेंट पर किए हस्ताक्षर.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:58 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विकास के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आज ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के प्रतिनिधियों के साथ कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इस कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर डॉ. अरुण वीर सिंह (सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) एवं क्रिस्टोफ श्नेलमैन (चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट), यूपी सरकार एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई सदस्यों की मौजूदगी में किए गए.

40 साल के लिए मिला है लाइसेंस, पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण
राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस कंसेशन एग्रीमेंट द्वारा जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल को 40 सालों की अवधि के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन, निर्माण व संचालन करने का लाइसेंस मिल गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित किया जाएगा.

ये रहेंगी तकनीक और सुविधाएं
वर्ष 2024 में शुरू होने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारतीय संस्कृति व आतिथ्य का संगम स्विस प्रौद्योगिकी व प्रगुणता के साथ करेगा. भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तीव्र, प्रभावशाली प्रक्रियाओं द्वारा यात्रियों, एयरलाइंस एवं पार्टनर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णतः डिजिटल रूप से संचालित होगा और सुरक्षित व संपर्करहित यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को कस्टमाईज्ड कमर्शियल सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा, जो सतत एविएशन के लिए नया मापदंड स्थापित करेगा.

'एयरपोर्ट से मिलेंगी नौकरियां, बेहतर होगी आर्थिक स्थिति'
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास आर्थिक पुनः प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का विकास करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण राज्य में नौकरियों का सृजन कर आर्थिक वृद्धि करेगा तथा आने वाले सालों में घरेलू व ग्लोबल निवेशकों के लिए यह राज्य सबसे चहेता प्लेटफार्म बन जाएगा. हम इस मेगा प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल की टीम के सहयोग के लिए उत्साहित हैं, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: UP में डाटा एनालिटिक्स सेंटर का होगा निर्माण, हॉटस्पॉट एरिया पर होगी नजर

'12 मिलियन यात्रियों से जुड़ेंगे, देंगे सेवाएं '
डेनियल बर्चर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एशिया ) ने कहा, 'कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 2024 में पहले चरण का विकास पूरा होने के बाद हम 12 मिलियन यात्रियों से जुड़ेंगे और उन्हें सुविधा देंगे. इससे हमारी क्षमता बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के साथ साझेदारी में जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल इस एयरपोर्ट को भारतीय वायु परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए आशान्वित है. यह यात्रियों व लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के लिए आसान इस्तेमाल (ईज ऑफ यूज ) का एक मानक होगा.'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के विकास के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आज ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी के प्रतिनिधियों के साथ कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. इस कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर डॉ. अरुण वीर सिंह (सीईओ, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) एवं क्रिस्टोफ श्नेलमैन (चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट), यूपी सरकार एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कई सदस्यों की मौजूदगी में किए गए.

40 साल के लिए मिला है लाइसेंस, पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण
राज्य सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस कंसेशन एग्रीमेंट द्वारा जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल को 40 सालों की अवधि के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का डिजाइन, निर्माण व संचालन करने का लाइसेंस मिल गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत विकसित किया जाएगा.

ये रहेंगी तकनीक और सुविधाएं
वर्ष 2024 में शुरू होने वाला नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारतीय संस्कृति व आतिथ्य का संगम स्विस प्रौद्योगिकी व प्रगुणता के साथ करेगा. भारत का सबसे नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तीव्र, प्रभावशाली प्रक्रियाओं द्वारा यात्रियों, एयरलाइंस एवं पार्टनर्स को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूर्णतः डिजिटल रूप से संचालित होगा और सुरक्षित व संपर्करहित यात्रा अनुभव के साथ यात्रियों को कस्टमाईज्ड कमर्शियल सुविधाएं प्रदान करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपनी श्रेणी में पहला नेट जीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा, जो सतत एविएशन के लिए नया मापदंड स्थापित करेगा.

'एयरपोर्ट से मिलेंगी नौकरियां, बेहतर होगी आर्थिक स्थिति'
अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास आर्थिक पुनः प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है, जो न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश का विकास करेगा. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण राज्य में नौकरियों का सृजन कर आर्थिक वृद्धि करेगा तथा आने वाले सालों में घरेलू व ग्लोबल निवेशकों के लिए यह राज्य सबसे चहेता प्लेटफार्म बन जाएगा. हम इस मेगा प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल की टीम के सहयोग के लिए उत्साहित हैं, जिससे उत्तर प्रदेश राज्य में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: UP में डाटा एनालिटिक्स सेंटर का होगा निर्माण, हॉटस्पॉट एरिया पर होगी नजर

'12 मिलियन यात्रियों से जुड़ेंगे, देंगे सेवाएं '
डेनियल बर्चर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एशिया ) ने कहा, 'कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 2024 में पहले चरण का विकास पूरा होने के बाद हम 12 मिलियन यात्रियों से जुड़ेंगे और उन्हें सुविधा देंगे. इससे हमारी क्षमता बढ़ेगी. उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के साथ साझेदारी में जुरिक एयरपोर्ट इंटरनेशनल इस एयरपोर्ट को भारतीय वायु परिवहन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए आशान्वित है. यह यात्रियों व लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के लिए आसान इस्तेमाल (ईज ऑफ यूज ) का एक मानक होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.