लखनऊ: योगी सरकार के मंत्रियों को आई आई एम लखनऊ प्रबंधन के गुर सिखाएगा. उन्हें अपने विभागों में काम करने के तौर तरीके से लेकर उसके क्रियान्वयन तक का पूरा प्रशिक्षण दिया जाएगा. आईआईएम लखनऊ ने योगी के मंत्रियो के लिए इस प्रकार का तीन दिवसीय लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम तय किया है.
मंत्रियों को पहले से नहीं थी जानकारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से मंत्रीपरिषद के सभी सदस्यों को सितंबर माह की इन तिथियों में राजधानी छोड़ने से मना किया गया था. उन्हें कहा गया था कि इन तीन तिथियों को उनका लखनऊ में रहना आवश्यक है. इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी. शनिवार को कार्यक्रम जारी करके बताया गया कि आईआईएम में तीन अलग अलग दिनों में कार्यक्रम होगा. पहला कार्यक्रम आठ सितंबर को होगा. दूसरा प्रशिक्षण उन्हें 15 सितंबर को मिलेगा और तीसरा और अंतिम दिन का प्रशिक्षण 22 सितंबर को दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: जब बैठक में परिवहन मंत्री को भी मिला स्टील के थर्मस और गिलास में पानी
बस से जाएंगे योगी के मंत्री
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर सभी मंत्रियों को बुलाया गया है. सभी मंत्रियों के लिए नाश्ते का इंतजाम भी सीएम आवास पर ही किया गया है, ताकि किसी को देर न हो. खास बात यह है कि सभी मंत्री बस में बैठ कर आईआईएम तक जाएंगे. मंत्रियों के वाहन एवं स्टाफ सीएम आवास पर ही रोक दिए जाएंगे.
सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. आईआईएम के निदेशक का योगी सरकार के मंत्रियों के लिए स्वागत भाषण होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री का पांच मिनट का परिचयात्मक उद्बोधन होगा. इसके बाद शाम 5 बजे तक अलग-अलग सत्र होंगे. इसमें आईआईएम के प्रोफेसर योगी सरकार के मंत्रियों को मूल्य आधारित राजनीति और प्रबंधन के बारे में गुर सिखाएंगे.