लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है और उसको लेकर उपलब्धियां बताने का भी काम सभी जिलों में किया गया. राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साल की उपलब्धियां गिनाईं. अब राज्य सरकार की तैयारी है कि आगामी एक साल में होने वाले कामकाज से जन-जन को जोड़ा जाए. खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेगी, जिससे लोकसभा चुनाव में सरकार के कामकाज और उपलब्धियों के आधार पर अधिक समर्थन जनता से हासिल किया जा सकेगा.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हर स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. संगठन से लेकर सरकार तक कामकाज किए जा रहे हैं, जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर जनता का पूर्ण समर्थन मिल सके. इसी रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर अपने कामकाज को आगे कर रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा करने के बाद आगामी एक साल की कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप ही जनहित से जुड़े विषयों पर कामकाज किए जाने की तैयारी की गई है. इस प्रकार की कोशिश है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उन्हें धरातल तक ले जाया जाए, जिससे सभी समाज के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके. इसके साथ ही जिलों में होने वाली विकास योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों को भी तेजी से कराए जाने का काम आगामी एक साल में किए जाने का टास्क जिलों को दिया गया है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिलने वाले निवेश प्रस्तावों को भी धरातल पर उतारने की तैयारी है, साथ ही एक साल में तीन प्रमुख निवेश उद्योगों को धरातल पर उतारा जा सकता है और इससे कितना रोजगार सृजन हो सकता है, इस पर भी सरकार का फोकस पर है. एक साल में सरकार कितने प्रस्ताव को धरातल पर उतार कर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करेगी, इस पर भी मंथन शुरू हो गया है. इसके अलावा राज्य सरकार के स्तर पर निवेश प्रस्तावों के आधार पर युवाओं को रोजगार देने के लिए कौशल विकास मिशन व अन्य विभागों से संपर्क करते हुए युवाओं की सूची भी तैयार की गई है, जिससे जो बड़े उद्योग घरानों की तरफ से निवेश प्रस्तावों के आधार पर कंपनियां लगाने का काम किया जाएगा उनमें युवाओं को समायोजित करके उन्हें रोजगार दिया जाएगा.
इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाकर जिलों में दौरे करने की भी बात कही गई है. सरकार के सभी मंत्री मंडल स्तर पर और जिला स्तर पर जाकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और जनता से जुड़ी समस्याओं को हल कराने की कोशिश की जाएगी. जिससे इन सभी चीजों का फायदा भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिल सकेगा. भारतीय जनता पार्टी संगठन के स्तर पर अपनी टीम को मजबूत करने का काम किया गया है. बूथ स्तर तक संगठन को चुस्त-दुरुस्त करते हुए काम करने का अल्टीमेटम दिया गया है, साथ ही कमजोर बूथों को भी चिन्हित करते हुए वहां मजबूत कर कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी की जा रही है, जिससे भारतीय जनता पार्टी सरकार और संगठन के स्तर पर काम करे और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर ऐतिहासिक जीत मिल सके.
योगी सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना कहते हैं कि 'आगामी एक साल की कार्य योजना पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है. सभी मंत्रियों के जिला स्तर पर दौरे तय कर दिए गए हैं. मंडल स्तर पर और जिला स्तर पर सभी मंत्री जा रहे हैं. प्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जनता से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण करते हुए विकास योजनाओं से समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ा जा रहा है. हम एक टीम वर्क के रूप में काम करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिलने वाले निवेश प्रस्तावों को एक साल में कितना कुछ धरातल तक ले जाया जा सकता है, इस पर भी मंथन करते हुए तेजी से काम चल रहा है. 6 महीने के अंदर हम निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का भी आयोजन करने जा रहे हैं.'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : सीएम योगी ने कहा-निराश्रित गोवंश की न होने पाए अनदेखी, दिए ये निर्देश