लखनऊ: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की गुरुवार को 123वीं जयंती है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. उनके देश को आजाद कराने के लिए किए गए अथक प्रयासों को आज भी लोग याद करते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज बनाई. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए उन्होंने आजाद हिंद फौज में महिलाओं को शामिल किया.
नारी सशक्तिकरण को बल देने के लिए नेताजी को याद किया जाता है. पूरा देश 23 जनवरी को इनकी जयंती मनाता है. इसी के चलते उत्तर विधानसभा के विधायक डॉक्टर नीरज वोरा ने उनकी जयंती पर उनको याद करते हुए कहा कि देश की आजादी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया. वे चाहते थे कि महिलाएं आगे बढ़ें और नाम कमाएं.