लखनऊ: दिल्ली निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. लॉकडाउन के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा होना और उसमें कोरोना पॉजिटिव के मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. वहीं अब इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत से गौतमबुद्ध नगर के नए DM की खास बातचीत, कहा- कानून के खिलाफ जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा तबलीगी जमात एक धार्मिक संगठन है, जो दुनिया भर में फैला हुआ है और इसका मकसद यह है कि एक इंसान का दूसरे इंसान से क्या बिहेवियर होना चाहिए. उस पर ये लोग काम करते हैं और प्यार का पैगाम दुनिया भर में पहुंचाने की कोशिश करते हैं. उसी के चलते यह हमारे मुल्क में तशरीफ लाते हैं और मरकज निजामुद्दीन में रहते हैं.
वहां पर जो हुआ है यह बहुत ही ज्यादा अफसोसनाक है. इसकी जांच होनी चाहिए और उसके मुताबिक ही जिम्मेदारियां तय होनी चाहिए. मेरी तमाम लोगों से गुजारिश है जो कि मरकज में शामिल हुए हैं कि वह मुल्क के जिस भी हिस्से में गए हो वहां के स्थानीय प्रशासन को अपनी जानकारी दें. अपना टेस्ट कराएं जिससे कि प्रशासन उनकी भी जांच करके इलाज कर सके.