लखनऊ: मार्च 2019 में गश्त के दौरान नाका के सिपाही अजीत यादव को गोली मारने वाले शातिर अपराधी विशाल शर्मा को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. कृष्णा नगर क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपी विशाल शर्मा का एक साथी मौके से फरार हो गया. मार्च 2019 में पुलिसकर्मी को गोली मारने के बाद से लखनऊ पुलिस विशाल शर्मा की तलाश कर रही थी.
एक आरोपी फरार
एसीपी दीपक सिंह के नेतृत्व में कृष्णानगर के केसरी खेड़ा के पास पुलिस और बदमाश विशाल शर्मा के बीच मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बदमाश कृष्णा नगर में मौजूद है. उसकी गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की गई. लेकिन जैसे ही आरोपी ने पुलिस को देखा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमे बदमाश विशाल के पैर में गोली लगी गई. गोली लगने के बाद विशाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वहीं विशाल शर्मा का सहयोगी मौके से फरार हो गया.
एसीपी दीपक कुमार ने बताया कि विशाल शर्मा एक शातिर अपराधी है, जिसके ऊपर राजधानी लखनऊ के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. बदमाश के नाका मानक नगर थाने में धारा 307, हत्या का प्रयास, लूट जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. एनकाउंटर के बाद आरोपी के पास से लूटी हुई चेन और तमंचा बरामद किया गया है.
पुलिस की बड़ी कामयाबी
विशाल शर्मा की गिरफ्तारी राजधानी लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. विशाल वर्मा लखनऊ के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल था. राजधानी लखनऊ में इसने कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. वहीं वर्ष 2019 में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मारी थी, जिसके बाद से पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.