ETV Bharat / state

IPL 2023 Lucknow : पत्नी अनुष्का को शानदार बर्थडे गिफ्ट देने से चूके विराट कोहली, जानिए लखनऊ में बनता कौन सा रिकार्ड

लखनऊ में सोमवार को बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला जा रहा है. आज विराट कोहली की पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:38 PM IST

लखनऊ : राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला जा रहा है. मैच में इकाना स्टेडियम और विराट कोहली के बीच एक अटूट नाता बनते बनते सोमवार की शाम रह गया. कोहली इस मैदान में जब 31 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हुए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में सात हजार रन बनाने से केवल 12 रन से चूक गए. अगर कोहली ने आज की अपनी पारी में 43 रन का स्कोर बनाया होता तो वह आईपीएल में अपने सात हजार रन पूरे कर लेते, मगर ऐसा नहीं हो सका और वे आउट हो गए. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी अदाकारा अनुष्का शर्मा को उनके बर्थ डे का शानदार गिफ्ट देने से भी चूक गए.

ये बात दीगर है कि इस मैच के लिए बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी पत्नी को बर्थ डे का गिफ्ट जरूर दिया. वह टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर बनाकर अपने कप्तान होने की भूमिका को अदा करने में सफल होते हुए नजर आए. उन्होंने अमित मिश्रा की गेंद पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट होने से पहले 44 रन बनाए थे. बात दें कि विराट कोहली साल 2008 से लगातार आईपीएल मुकाबलों में खेलते रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं. जिसके जरिये उन्होंने अब तक सात हजार के करीब रन बन लिए थे. इस दौरान कोहली ने आईपीएल ने कुल 232 मैचों में 46 पचासे और पांच शतक बनाये हैं. इस मुकाबले में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के 35वें जन्मदिन के मौके पर वह सात हजार रन पूरे करने और शानदार पारी खेलने का तोहफा दे सकते थे, मगर ऐसा नहीं हो सका. जब वह 31 रन के स्कोर पर थे तब उनको रवि बिश्नोई ने निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट करवा दिया. इसके साथ ही लखनऊ के नाम पर भी एक रिकार्ड दर्ज होने से रह गया. विराट कोहली ने आउट होने से पहले 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए थे, जिसमें पहली गेंद पर वह क्रुणाल पांड्या की एक उठती हुई गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे थे.

लखनऊ : राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग में बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच खेला जा रहा है. मैच में इकाना स्टेडियम और विराट कोहली के बीच एक अटूट नाता बनते बनते सोमवार की शाम रह गया. कोहली इस मैदान में जब 31 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर स्टंप आउट हुए तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में सात हजार रन बनाने से केवल 12 रन से चूक गए. अगर कोहली ने आज की अपनी पारी में 43 रन का स्कोर बनाया होता तो वह आईपीएल में अपने सात हजार रन पूरे कर लेते, मगर ऐसा नहीं हो सका और वे आउट हो गए. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी अदाकारा अनुष्का शर्मा को उनके बर्थ डे का शानदार गिफ्ट देने से भी चूक गए.

ये बात दीगर है कि इस मैच के लिए बेंगलुरू रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी पत्नी को बर्थ डे का गिफ्ट जरूर दिया. वह टीम की ओर से सबसे अधिक स्कोर बनाकर अपने कप्तान होने की भूमिका को अदा करने में सफल होते हुए नजर आए. उन्होंने अमित मिश्रा की गेंद पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट होने से पहले 44 रन बनाए थे. बात दें कि विराट कोहली साल 2008 से लगातार आईपीएल मुकाबलों में खेलते रहे हैं, इस दौरान उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं. जिसके जरिये उन्होंने अब तक सात हजार के करीब रन बन लिए थे. इस दौरान कोहली ने आईपीएल ने कुल 232 मैचों में 46 पचासे और पांच शतक बनाये हैं. इस मुकाबले में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के 35वें जन्मदिन के मौके पर वह सात हजार रन पूरे करने और शानदार पारी खेलने का तोहफा दे सकते थे, मगर ऐसा नहीं हो सका. जब वह 31 रन के स्कोर पर थे तब उनको रवि बिश्नोई ने निकोलस पूरन के हाथों स्टंप आउट करवा दिया. इसके साथ ही लखनऊ के नाम पर भी एक रिकार्ड दर्ज होने से रह गया. विराट कोहली ने आउट होने से पहले 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए थे, जिसमें पहली गेंद पर वह क्रुणाल पांड्या की एक उठती हुई गेंद पर आउट होने से बाल बाल बचे थे.

यह भी पढ़ें : IPL 2023 Lucknow : दर्शकों में जमकर दिखा विराट कोहली का क्रेज, जानिए कितने दाम में बिकी टी शर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.