लखनऊ: प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने की वजह से प्रदेश के नम स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो रही है. ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलने व मौसम में नमी होने के कारण प्रदेश वासियों को उमस वाली भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी फिलहाल प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी व उमस से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मानसून कमजोर होने से अगर कहीं बारिश होती भी है, तो बहुत हल्की होगी. जिससे गर्मी से राहत तो नहीं मिलेगी, बल्कि उमस को ही बढ़ावा देगी. बारिश न होने वह मौसम साफ रहने के कारण तापमान में भी वृद्धि हुई है.
राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार राजधानी लखनऊ में आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन भर मौसम साफ रहेगा बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं प्रदेश के नम स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
पंखे कूलर फेल एसी का ही सहारा
बारिश के बाद निकली तेज धूप से प्रदेश वासी काफी परेशान है. उमस के कारण पंखा व कूलर की हवा भी गर्मी से राहत नहीं दिला पा रही हैं. आलम तो यह है कि पंखे में बैठने के बावजूद पसीने व उमस से राहत नहीं मिल पा रही है.
बिजली की कटौती से परेशान राजधानी वासी
दो-तीन दिन से शुरू हुई भीषण गर्मी व उमस से बिजली विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में विद्युत तार टूटने व ट्रांसफार्मर फुकने की वजह से घंटों विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है. जिससे इस भीषण गर्मी में राजधानी वासियों का बुरा हाल है. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी बिजली कटौती शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने बांदा, चित्रकूट व इसके आसपास के जिलों में बारिश होने के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून कमजोर होने के कारण व हल्की बारिश होने से वातावरण में नमी है. तेज धूप निकलने से उमस और बढ़ेगी 2- 3 जुलाई से मानसून दोबारा सक्रिय होगा. इस बार भी मानसून प्रदेश के पूर्वी जिलों मे ही असर दिखाएगा. पश्चिमी इलाकों में बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा.