- पुण्यतिथि विशेष: संगीत का आठवां सुर 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान', सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न और प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान (Bismillah Khan) की आज शनिवार को पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर 'भारत रत्न' से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी. - पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार सेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस अभियान में पुलिस भी सेना का साथ दे रही है. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. - अखिलेश बहलातें रहें अपना दिल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कसा तंज, जानें क्यों
ऊर्जा मंत्री जसराना इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं और सरकार ने जो काम किए हैं, उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. सरकार की उपलब्धियों को आम जनता को बताया जाए. - यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत आज, 47 जिलों की 75 महिलाएं होंगी सम्मानित
महिला बीट पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती दी जाएगी. वहीं, 84.79 करोड़ की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, महिला पुलिसर्मी, जो अपने बच्चों को किसी और के भरोसे छोड़ अपनी ड्यूटी करने आती हैं, उनके लिए भी अब पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच बनाए जाएंगे. महिला बटालियनों के लिए 2,982 पदों पर विशेष भर्ती की जाएगी. - इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी
प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज सुरक्षित विधानसभा सीट से विनोद सरोज विधायक हैं. विनोद सरोज लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वह चौथी बार चुनावी मैदान में होंगे. अभी तक राजा भैया के समर्थन से विनोद सरोज निर्दलीय चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में वह राजा भैया की पार्टी 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' से ताल ठोकने को तैयार हैं. - 'आजादी का अमृत महोत्सव' में सरकार मशगूल, पर अस्तित्व खो रहे 'ओडिशा के दांडी' पर नहीं है किसी की नजर
शोधकर्ता डॉ. अरविंद गिरि कहते हैं कि इंचुड़ी में हुए द्वितीय नमक सत्याग्रह की वजह से इसे ओडिशा का दांडी भी कहा जाता है. इस आंदोलन में शामिल हुए गोपबंधु चौधरी को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसकी वजह से आचार्य हरिहर को आंदोलन का नेतृत्व संभालना पड़ा था. इस स्थल की अपनी खास विशेषता है, लेकिन प्रशासनिक अवहेलना के कारण आज यह खत्म होने लगा है. - जल्द हो सकता है यूपी में मंत्रिपरिषद विस्तार, संजय निषाद को मिल सकती है जगह
उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद विस्तार जल्द से जल्द होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले 15 दिन के भीतर नए मंत्रियों के नाम तय हो जाएंगे. खराब प्रदर्शन वाले कुछ मंत्रियों को हटाकर जनता के बीच नाराजगी दूर की जा सकती है. वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि योगी कैबिनेट में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद को भी जगह मिल सकती है. - विपक्षी दलों ने सरकार के सामने रखी 11 सूत्री मांग, 20 से 30 सितंबर के बीच प्रदर्शन
कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन, महंगाई और कई अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और 11 सूत्री मांग रखते हुए कहा कि वे सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 से 30 सितंबर के बीच राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह BJP में हो सकते हैं शामिल
प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. वे बीजेपी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर सकते हैं.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
पुण्यतिथि विशेष: संगीत का आठवां सुर 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान', सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि...पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी...यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- पुण्यतिथि विशेष: संगीत का आठवां सुर 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान', सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न और प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान (Bismillah Khan) की आज शनिवार को पुण्यतिथि (Death Anniversary) है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर 'भारत रत्न' से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी. - पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार सेना ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस अभियान में पुलिस भी सेना का साथ दे रही है. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. - अखिलेश बहलातें रहें अपना दिल, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कसा तंज, जानें क्यों
ऊर्जा मंत्री जसराना इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा. कहा कि सरकार की जो नीतियां हैं और सरकार ने जो काम किए हैं, उसे हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाए. सरकार की उपलब्धियों को आम जनता को बताया जाए. - यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत आज, 47 जिलों की 75 महिलाएं होंगी सम्मानित
महिला बीट पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती दी जाएगी. वहीं, 84.79 करोड़ की लागत से 1286 थानों में पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. इतना ही नहीं, महिला पुलिसर्मी, जो अपने बच्चों को किसी और के भरोसे छोड़ अपनी ड्यूटी करने आती हैं, उनके लिए भी अब पुलिस लाइन में बालवाड़ी क्रेच बनाए जाएंगे. महिला बटालियनों के लिए 2,982 पदों पर विशेष भर्ती की जाएगी. - इस सीट पर विधायक से ज्यादा 'राजा भैया' की अस्मिता दांव पर, क्या 2022 में पलटेगी बाजी
प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज सुरक्षित विधानसभा सीट से विनोद सरोज विधायक हैं. विनोद सरोज लगातार तीन विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार वह चौथी बार चुनावी मैदान में होंगे. अभी तक राजा भैया के समर्थन से विनोद सरोज निर्दलीय चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में वह राजा भैया की पार्टी 'जनसत्ता दल लोकतांत्रिक' से ताल ठोकने को तैयार हैं. - 'आजादी का अमृत महोत्सव' में सरकार मशगूल, पर अस्तित्व खो रहे 'ओडिशा के दांडी' पर नहीं है किसी की नजर
शोधकर्ता डॉ. अरविंद गिरि कहते हैं कि इंचुड़ी में हुए द्वितीय नमक सत्याग्रह की वजह से इसे ओडिशा का दांडी भी कहा जाता है. इस आंदोलन में शामिल हुए गोपबंधु चौधरी को गिरफ्तार भी किया गया था. जिसकी वजह से आचार्य हरिहर को आंदोलन का नेतृत्व संभालना पड़ा था. इस स्थल की अपनी खास विशेषता है, लेकिन प्रशासनिक अवहेलना के कारण आज यह खत्म होने लगा है. - जल्द हो सकता है यूपी में मंत्रिपरिषद विस्तार, संजय निषाद को मिल सकती है जगह
उत्तर प्रदेश में मंत्रिपरिषद विस्तार जल्द से जल्द होने की संभावना है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक अगले 15 दिन के भीतर नए मंत्रियों के नाम तय हो जाएंगे. खराब प्रदर्शन वाले कुछ मंत्रियों को हटाकर जनता के बीच नाराजगी दूर की जा सकती है. वहीं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि योगी कैबिनेट में निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद को भी जगह मिल सकती है. - विपक्षी दलों ने सरकार के सामने रखी 11 सूत्री मांग, 20 से 30 सितंबर के बीच प्रदर्शन
कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी मामला, किसान आंदोलन, महंगाई और कई अन्य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और 11 सूत्री मांग रखते हुए कहा कि वे सरकार की नीतियों के खिलाफ 20 से 30 सितंबर के बीच राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट रहे ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह BJP में हो सकते हैं शामिल
प्रवर्तन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. वे बीजेपी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर सकते हैं.