पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- COVID-19: UP में कोरोना के 163 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,373
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में शनिवार को 163 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,373 तक पहुंच गई है. - प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने में गोरखपुर का प्रथम स्थान, सबसे ज्यादा बने जॉब कार्ड
यूपी के गोरखपुर जिले को प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के मामले में प्रथम स्थान मिला है. जिले में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनाए गए हैं. इसका पूरा श्रेय मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर को दिया जा रहा है. - आजमगढ़: अनियंत्रित कार ने राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत सहित 4 घायल
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. - बिजनौरः महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप
यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार को थाने पर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मारपीट कर घर से भगा दिया. - राम मंदिर के लिए अब भक्त खुले मन से कर सकेंगे दान, मिली राहत
राम जन्मभूमि के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक पूजा स्थल के रूप में मान्यता दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान को आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत कर मुक्त करने का प्रावधान किया है. इस फैसले का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है. - राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला के अस्थाई गर्भगृह का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. अब मोबाइल के साथ परिसर के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. - बस्ती: महाराष्ट्र से लौटे 6 मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाये गए ये सभी मजदूर हाल ही में महाराष्ट्र आए थे, सभी को क्वारंटाइन किया गया था. मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - अलीगढ़ में खोले गए सरकारी स्कूल, BSA ने कहा- गलती से हुआ
यूपी के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को कुछ स्कूल खोले गए थे. इस संबंध में अलीगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा है कि ऐसा गलती से हुआ था. - कारखाना अधिनियम' में संशोधन, 8 के बजाय 12 घंटे काम कर सकेंगे मजदूर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'कारखाना अधिनियम' में सुधार किया है. इसके द्वारा अब मजदूर कारखानों में आठ घंटे के बजाय 12 घंटे काम कर सकेंगे. श्रम विभाग की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अब कोई वयस्क कामगार किसी कारखाने में एक कार्य दिवस में 12 घंटे और सप्ताह में 72 घंटे से अधिक काम नहीं करेगा. - 'लेबर रिफार्म कानून' लाएगी योगी सरकार, गांव-कस्बे में ही दिया जाएगा रोजगार
कोरोना के कारण प्रदेश में श्रमिकों और कामगारों की घर वापसी हो रही है. प्रदेश में अन्य राज्यों से लगभग 20 लाख प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लाया जाएगा. इन सभी को उनके गांव-कस्बों में ही रोजगार देने के लिए योगी सरकार 'लेबर रिफार्म कानून' लाने जा रही है.