मुजफ्फरनगर: ठंड का प्रकोप जारी है सोमवार को जिले में ठंड ने नया कीर्तिमान हासिल किया. जनपद में सोमवार को 1.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, आज का दिन जनपद में इस सीजन के सबसे ठंडे दिन में दर्ज हुआ. हाड़ कंपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं.
ठंड के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, सड़कों और बाजारों में बहुत कम लोग दिखाई दिए. मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताते हुए आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा अत्यधिक ठंड पड़ने की आशंका जाहिर की है. इस ठंड से फसलों को भी बड़ा नुकसान होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें - भदोही: ठंड के बढ़ते कहर से बुजुर्गों का बुरा हाल, पारा 3 डिग्री तक लुढ़का
आज का तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस है, जो इस सीजन का सबसे कम है. ठंड से व्यक्ति को, हर जीव को दिक्कतें हैं. इससे बचाव के लिए जगह-जगह बुजुर्गों को अलाव जलाने चाहिए, बच्चों को घर से नहीं निकलना चाहिए. ठंड की वजह से फसलों को भी नुकसान होगा.
- पान सिंह, मौसम वैज्ञानिक
फतेहपुर में घर में दुबके लोग
लगातार लुढ़कता पारा आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. हालात यह है कि न्यूनतम तापमान 2℃ तक चला जा रहा है. जिले में लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों का घरों से निकलना दुस्वार हो गया है. कोहरे के चलते आधा दर्जन ट्रेन लेट चल रहीं हैं. ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 12 तक सभी शिक्षण संस्थान 31 जनवरी तक बंद करने के आदेश दे दिए हैं.