लखनऊ: राजधानी में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बिजली कर्मचारी लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इसके तहत विद्युत नगरीय वितरण खंड कानपुर रोड इंद्रलोक पावर हाउस के अधिशासी अभियंता और उनकी पूरी टीम ने कानपुर रोड कनौसी कॉलोनी में सघन चेकिंग अभियान चलाया. यहां पर जो भी व्यक्ति चोरी करते हुए पाए गए, उनके खिलाफ धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई. इस संपूर्ण चेकिंग अभियान में लगभग सात लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई.
अवैध विद्युत कनेक्शन कटे
अधिशासी अभियंता भरत सिंह ने बताया कि हमारी टीम की तरफ से पूरे क्षेत्र में सघन चेकिंग की जा रही है. जहां-जहां पर भी हमें अवैध विद्युत कनेक्शन मिलते हैं, वहां कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. साथ ही संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि कार्रवाई में किसी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. व्यक्ति विद्युत सप्लाई लेने वाले लोग तय मानकों के आधार पर कनेक्शन ले. बिना मीटर लगाए हुए बिजली बिल जमा करने में लापरवाही करने वाले उपभोक्ताओं पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
ट्रांस गोमती क्षेत्र में भी चला अभियान
वहीं दूसरी तरफ ट्रांस गोमती क्षेत्र के अधिशासी अभियंता अवनीश कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी को लेकर एक बड़ा अभियान चला. इस अभियान में उन्होंने लगभग 19 लोगों के ऊपर धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई. इसमें तकरोही इंदिरा नगर स्थित शर्मा सिटी पर ओवरलोड में कार्रवाई की गई. जय नगर तकरोही इंदिरा नगर 74 किलोवाट का अतिरिक्त लोड पाया गया. उनके ऊपर भी कार्रवाई की गई. क्षेत्र में सभी को अवगत कराया गया है कि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से विद्युत सप्लाई करते पाया जाएगा, उसके ऊपर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.