ETV Bharat / state

अमृत सरोवर योजना में यूपी अव्वल फिर भी सूखे पड़े हैं राजधानी के दो ऐतिहासिक तालाब  

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 9:55 PM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में भूमिगत जल की गिरावट को देखते हुए सरकार लगातार (two historical ponds of Lucknow) कदम उठा रही है. केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से तालाबों को पुनर्जीवित करने, उन्हें कब्जों से मुक्त कराने के अमृत सरोवर योजना चला रही है. वहीं राजधानी के दो ऐतिहासिक तालाबों का क्या हाल है, पढ़ें पूरी स्पेशल रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से तालाबों को पुनर्जीवित (Tikait Rai Talab) करने, उन्हें कब्जों से मुक्त कराने और उनका सुंदरीकरण कराने को लेकर 'अमृत सरोवर योजना' चला रही है. पर्यावरण और भूगर्भ की दृष्टि से यह पहल बहुत ही सराहनीय है. यह योजना जल संचयन और संरक्षण को बढ़ावा तो देती ही है, साथ ही लोगों के सामने रोजगार के अवसर भी पैदा करती है. इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है. बावजूद इसके राजधानी लखनऊ के दो ऐतिहासिक तालाबों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है, हालांकि अतीत में इन दोनों तालाबों (Bakshi Ka Talab) के सुंदरीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके बावजूद इन विशाल तालाबों की तलहटी में पानी की एक बूंद भी दिखाई नहीं देती. प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारी भी इससे बेखबर हैं.


टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब

प्रदेश में जैसे-जैसे समृद्धि आ रही है, लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है. गांवों में भी विकास के खूब काम हो रहे हैं. अब गांवों में भी कच्चे मकान विरले ही दिखाई देते हैं. ज्यादातर गांवों में पक्के भवन, बिजली और पेयजल की अच्छी व्यवस्था है. हालांकि इस व्यवस्था का एक नुकसान भी हुआ है. पहले गांवों में जब कच्चे मकान बनते थे, तब तालाबों से मिट्टी निकाल कर उनका निर्माण और मरम्मत का काम होता था. पक्के मकानों के निर्माण के साथ धीरे-धीरे तालाबों से मिट्टी निकलनी बंद हुई और वह पटने लगे. स्थानीय लोग अतिक्रमण के लिए इनमें कूड़ा-करकट भी डालने लगे. तालाबों के आसपास की भूमि पर भी खूब कब्जे हुए, जिसका दुष्प्रभाव यह रहा कि प्राकृतिक बहाव रुका और बारिश के मौसम में भी तमाम तालाब सूखे ही रहने लगे. यही हाल राजधानी के टिकैत राय तालाब और बख्शी का तालाब का भी है. यह तालाब में बारिश के दिनों में भर नहीं पाते, क्योंकि आसपास बहुत अतिक्रमण है और प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध हो चुका है. यदि राज्य सरकार इन तालाबों का चयन अमृत सरोवर योजना के तहत करती, तो संभव है कि इनमें कुछ काम हो पाता. दुखद यह है कि इस ओर सरकारी तंत्र का कोई ध्यान नहीं है और कभी पानी से सराबोर रहने वाले यह ऐतिहासिक तालाब सूखे पड़े हैं.

बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब

गौरतलब है कि अमृत सरोवर योजना के तहत हर जिले से 75 तालाबों का चयन कर वहां ऐसे कार्य कराए जाते हैं, जिससे यह तालाब पानी से सराबोर रह सकें और आसपास का जलस्तर भी सुधरे. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को इस उद्देश्य से किया था कि भूजल का स्तर सुधरेगा और गिरते जलस्तर में भी सुधार होगा. सरकार चाहती है कि तालाबों के जीर्णोद्धार के बाद वह स्थल विकसित हो और पर्यटक भी वहां आएं. किसानों को भी सिंचाई आदि के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है. यह योजना पर्यावरण के लिए तो अनुकूल है ही, साथ ही वह जलीय जीव जो पानी के अभाव में गर्मियों में मर जाते थे, बचे रहेंगे. इन तालाबों के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, क्योंकि इनका ज्यादातर काम मनरेगा योजना के तहत कराया जाता है.



उप मुख्यमंत्री (उप्र) केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 'गांवों के तालाबों का काम ग्राम्य विकास विभाग कराता है, जबकि शहरों में यह काम नगर विकास विभाग करता है. इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता करके तालाबों को संवारने का काम जल्दी ही कराया जाएगा.'

बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
अमृत सरोवर योजना के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि 'यह दोनों तालाब अमृत सरोवर योजना में आते हैं कि नहीं इस विषय में हम जानकारी करेंगे. अभी इस विषय में हमें जानकारी नहीं है.'

यह भी पढ़ें : ताजनगरी में नगर निगम बना रहा पहला 'अमृत सरोवर', जानिए क्या है इसकी खासियत

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: पहली बार गांव के तालाबों पर मनाया जाएगा आजादी का जश्न, 'अमृत सरोवर योजना' के तहत खोदे जा रहे हैं तालाब

लखनऊ : केंद्र सरकार राज्यों के सहयोग से तालाबों को पुनर्जीवित (Tikait Rai Talab) करने, उन्हें कब्जों से मुक्त कराने और उनका सुंदरीकरण कराने को लेकर 'अमृत सरोवर योजना' चला रही है. पर्यावरण और भूगर्भ की दृष्टि से यह पहल बहुत ही सराहनीय है. यह योजना जल संचयन और संरक्षण को बढ़ावा तो देती ही है, साथ ही लोगों के सामने रोजगार के अवसर भी पैदा करती है. इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में पहले नंबर पर है. बावजूद इसके राजधानी लखनऊ के दो ऐतिहासिक तालाबों की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है, हालांकि अतीत में इन दोनों तालाबों (Bakshi Ka Talab) के सुंदरीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं. इसके बावजूद इन विशाल तालाबों की तलहटी में पानी की एक बूंद भी दिखाई नहीं देती. प्रदेश के जिम्मेदार अधिकारी भी इससे बेखबर हैं.


टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब
टिकैत राय तालाब

प्रदेश में जैसे-जैसे समृद्धि आ रही है, लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है. गांवों में भी विकास के खूब काम हो रहे हैं. अब गांवों में भी कच्चे मकान विरले ही दिखाई देते हैं. ज्यादातर गांवों में पक्के भवन, बिजली और पेयजल की अच्छी व्यवस्था है. हालांकि इस व्यवस्था का एक नुकसान भी हुआ है. पहले गांवों में जब कच्चे मकान बनते थे, तब तालाबों से मिट्टी निकाल कर उनका निर्माण और मरम्मत का काम होता था. पक्के मकानों के निर्माण के साथ धीरे-धीरे तालाबों से मिट्टी निकलनी बंद हुई और वह पटने लगे. स्थानीय लोग अतिक्रमण के लिए इनमें कूड़ा-करकट भी डालने लगे. तालाबों के आसपास की भूमि पर भी खूब कब्जे हुए, जिसका दुष्प्रभाव यह रहा कि प्राकृतिक बहाव रुका और बारिश के मौसम में भी तमाम तालाब सूखे ही रहने लगे. यही हाल राजधानी के टिकैत राय तालाब और बख्शी का तालाब का भी है. यह तालाब में बारिश के दिनों में भर नहीं पाते, क्योंकि आसपास बहुत अतिक्रमण है और प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध हो चुका है. यदि राज्य सरकार इन तालाबों का चयन अमृत सरोवर योजना के तहत करती, तो संभव है कि इनमें कुछ काम हो पाता. दुखद यह है कि इस ओर सरकारी तंत्र का कोई ध्यान नहीं है और कभी पानी से सराबोर रहने वाले यह ऐतिहासिक तालाब सूखे पड़े हैं.

बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब

गौरतलब है कि अमृत सरोवर योजना के तहत हर जिले से 75 तालाबों का चयन कर वहां ऐसे कार्य कराए जाते हैं, जिससे यह तालाब पानी से सराबोर रह सकें और आसपास का जलस्तर भी सुधरे. इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 को इस उद्देश्य से किया था कि भूजल का स्तर सुधरेगा और गिरते जलस्तर में भी सुधार होगा. सरकार चाहती है कि तालाबों के जीर्णोद्धार के बाद वह स्थल विकसित हो और पर्यटक भी वहां आएं. किसानों को भी सिंचाई आदि के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है. यह योजना पर्यावरण के लिए तो अनुकूल है ही, साथ ही वह जलीय जीव जो पानी के अभाव में गर्मियों में मर जाते थे, बचे रहेंगे. इन तालाबों के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, क्योंकि इनका ज्यादातर काम मनरेगा योजना के तहत कराया जाता है.



उप मुख्यमंत्री (उप्र) केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 'गांवों के तालाबों का काम ग्राम्य विकास विभाग कराता है, जबकि शहरों में यह काम नगर विकास विभाग करता है. इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता करके तालाबों को संवारने का काम जल्दी ही कराया जाएगा.'

बक्शी का तालाब
बक्शी का तालाब
अमृत सरोवर योजना के प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि 'यह दोनों तालाब अमृत सरोवर योजना में आते हैं कि नहीं इस विषय में हम जानकारी करेंगे. अभी इस विषय में हमें जानकारी नहीं है.'

यह भी पढ़ें : ताजनगरी में नगर निगम बना रहा पहला 'अमृत सरोवर', जानिए क्या है इसकी खासियत

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर: पहली बार गांव के तालाबों पर मनाया जाएगा आजादी का जश्न, 'अमृत सरोवर योजना' के तहत खोदे जा रहे हैं तालाब

Last Updated : Nov 10, 2023, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.