ETV Bharat / state

UP Sainik School : सेवा प्रदाता कंपनी के बर्खास्त कर्मचारियों से होगी पूछताछ, स्वीमिंग पूल में हुई थी छात्र की मौत - Sainik School Incident

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल (UP Sainik School) के स्वीमिग पूल में डूब कर 11वीं के छात्र ओम बुधौलिया की मौत मामले में अभी तक जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस अब स्वीमिंग पूल की सेवा प्रदाता कंपनी के बर्खास्त कर्मचारियों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 10:25 AM IST

लखनऊ : कैप्टन मनोज पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में पिछले दिनों स्वीमिंग पूल में डूब कर छात्र ओम बुधौलिया की मौत मामले में पुलिस अब सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी. घटना के समय सैनिक स्कूल में स्टैंडर्ड मल्टी टैक स्वीमिंग पूल वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी की देखरेख में स्वीमिंग प्रशिक्षण का कार्य चल रहा था. घटना के समय स्वीमिंग कोच सत्या चौहान, लाइफगार्ड हिमांशु शर्मा, गेटकीपर अमरदीप और बलराम पांडे कार्यरत थे. इसके अलावा सैनिक स्कूल में कार्यरत हाउस मैटर्न राजीव कुमार से भी पूछताछ की जाएगी.

सैनिक स्कूल के छात्र की मौत का मामला.
सैनिक स्कूल के छात्र की मौत का मामला.
बता दें, बीते आठ सितंबर को कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने के दौरान स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधोलिया की मौत हो गई थी. बेटे की मौत के मामले में पिता मनोज ने सरोजनीनगर कोतवाली में स्कूल के प्रिसिंपल समेत लाइफ गार्ड, कोच व स्कूल के शिक्षक (वार्डेन) और कर्मचारी खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. ओम के पिता मनोज का आरोप है कि स्वीमिंग पूल में गहराई के मानक मापदंड को नहीं लिखे होने, फस्ट एड किट, लाइफ जैकेट एवं खतरों का संकेत चिन्ह एवं बोर्ड नहीं लगे होने, बच्चों के अनुपात में ट्रेनर संख्या कम होना, लाइफ गार्ड की अनुपस्थिति में बच्चों को स्वीमिंग पूल में भेजने व बच्चे के कपड़े, जूता, चश्मा, चेकिंग रूम में रखा होने के बाद भी किसी शिक्षक व कर्मचारी ने उनके बेटे की खोजबीन नहीं करने का आरोप लगाया था.



इस मामला में प्राथमिक स्तर पर स्टैंडर्ड मल्टीटेक स्वीमिंग पूल वाॅटर ट्रीटमेंट कर्मचारियों तथा स्विमिंग कोच सत्या चौहान, लाइफ गार्ड हिमांशू शर्मा, गेट कीपर अमरदीप की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई थीं. घटनाक्रम के समय कार्यरत विद्यालय के कार्मिक राजीव कुमार हाउस मैटर्न को भी निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा सीनियर हाउस के छात्र- सैनिकों के विभिन्न कार्यों में सहायता के लिए स्थानीय सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत बलराम पांडेय की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार गिरि ने बताया कि छात्र एवं बुधौलिया की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत प्रकरण में लगातार जांच पड़ताल हो रही है. पिछले दिनों छात्रों तथा प्रधानाचार्य से पूछताछ की जा चुकी है. अब बर्खास्त प्राइवेट कर्मचारियों तथा स्कूल के निलंबित कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत का मामला, अब मजिस्ट्रीयल जांच होगी

Crime News :यूपी सैनिक स्कूल के छात्र की मौत मामले में चार कर्मचारी बर्खास्त, एक निलंबित

लखनऊ : कैप्टन मनोज पांडे उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल में पिछले दिनों स्वीमिंग पूल में डूब कर छात्र ओम बुधौलिया की मौत मामले में पुलिस अब सेवा प्रदाता कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ करेगी. घटना के समय सैनिक स्कूल में स्टैंडर्ड मल्टी टैक स्वीमिंग पूल वॉटर ट्रीटमेंट कंपनी की देखरेख में स्वीमिंग प्रशिक्षण का कार्य चल रहा था. घटना के समय स्वीमिंग कोच सत्या चौहान, लाइफगार्ड हिमांशु शर्मा, गेटकीपर अमरदीप और बलराम पांडे कार्यरत थे. इसके अलावा सैनिक स्कूल में कार्यरत हाउस मैटर्न राजीव कुमार से भी पूछताछ की जाएगी.

सैनिक स्कूल के छात्र की मौत का मामला.
सैनिक स्कूल के छात्र की मौत का मामला.
बता दें, बीते आठ सितंबर को कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल में स्वीमिंग पूल में तैराकी सीखने के दौरान स्वीमिंग पूल में डूबने से 11वीं के छात्र ओम बुधोलिया की मौत हो गई थी. बेटे की मौत के मामले में पिता मनोज ने सरोजनीनगर कोतवाली में स्कूल के प्रिसिंपल समेत लाइफ गार्ड, कोच व स्कूल के शिक्षक (वार्डेन) और कर्मचारी खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. ओम के पिता मनोज का आरोप है कि स्वीमिंग पूल में गहराई के मानक मापदंड को नहीं लिखे होने, फस्ट एड किट, लाइफ जैकेट एवं खतरों का संकेत चिन्ह एवं बोर्ड नहीं लगे होने, बच्चों के अनुपात में ट्रेनर संख्या कम होना, लाइफ गार्ड की अनुपस्थिति में बच्चों को स्वीमिंग पूल में भेजने व बच्चे के कपड़े, जूता, चश्मा, चेकिंग रूम में रखा होने के बाद भी किसी शिक्षक व कर्मचारी ने उनके बेटे की खोजबीन नहीं करने का आरोप लगाया था.



इस मामला में प्राथमिक स्तर पर स्टैंडर्ड मल्टीटेक स्वीमिंग पूल वाॅटर ट्रीटमेंट कर्मचारियों तथा स्विमिंग कोच सत्या चौहान, लाइफ गार्ड हिमांशू शर्मा, गेट कीपर अमरदीप की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई थीं. घटनाक्रम के समय कार्यरत विद्यालय के कार्मिक राजीव कुमार हाउस मैटर्न को भी निलंबित कर दिया गया था. इसके अलावा सीनियर हाउस के छात्र- सैनिकों के विभिन्न कार्यों में सहायता के लिए स्थानीय सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से कार्यरत बलराम पांडेय की भी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं. सरोजनीनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार गिरि ने बताया कि छात्र एवं बुधौलिया की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत प्रकरण में लगातार जांच पड़ताल हो रही है. पिछले दिनों छात्रों तथा प्रधानाचार्य से पूछताछ की जा चुकी है. अब बर्खास्त प्राइवेट कर्मचारियों तथा स्कूल के निलंबित कर्मचारी से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सैनिक स्कूल में छात्र की मौत का मामला, अब मजिस्ट्रीयल जांच होगी

Crime News :यूपी सैनिक स्कूल के छात्र की मौत मामले में चार कर्मचारी बर्खास्त, एक निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.