नई दिल्ली: जहां देश भर में एक तरफ कोरोना वायरस के कारण लोगों में डर और चिंता देखने को मिल रही है. वहीं देश के कोने-कोने से पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य को देखकर देश के पुलिस प्रशासन पर गर्व भी महसूस हो रहा है.
ऐसा ही एक वाक्य दिल्ली के उत्तम नगर थाने इलाके में भी देखने को मिला जहां पति से मिलने आई महिला पुलिसकर्मी लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ही फंस गई और अब वह दिल्ली में ही ड्यूटी कर अपनी देशभक्ति और अपना कर्तव्य पूरा कर रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में उस दौरान कैद किया, जब यूपी पुलिस में कार्यरत वह महिला दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली में ही ड्यूटी कर रही है.
दिल्ली में ड्यूटी करने की मिली इजाजत
महिला पुलिसकर्मी की अपील के बाद उत्तम नगर एसएचओ ने डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस से बात की, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में यूपी पुलिस प्रशासन से बात की. यूपी पुलिस ने भी महिला के जज्बे और उसकी देशभक्ति को देखते हुए उसे दिल्ली में ड्यूटी करने की इजाजत दे दी.