लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोयडा में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा कर चुकी है. फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद अब प्रदेश सरकार इस कार्य को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की कोशिश में जुट गई है. यूपी सरकार ने बनने वाली फिल्म सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक तकनीक से लैश सुविधा मुहैया कराने का दावा किया है.
सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की सलाहकार कंपनी का चयन करेगी. यह सलाहकार कंपनी यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर हर प्रकार की सलाह देगी. फिल्म सिटी में किस स्थान पर क्या निर्माण करना है और नवनिर्मित स्थानों की क्या रूप रेखा होगी. इसके अलावा सलाहकार कंपनी फिल्म सिटी के अन्दर बनाई जाने वाली तमाम सुख-सुविधाओं के साधनों की रूपरेखा तैयार करेगी.
सलाहकार कंपनी के माध्यम से फिल्म सिटी की डिजाइनिंग करते हुए धरातल पर फिल्म सिटी के सपने को साकार किया जाएगा. फिल्म सिटी का निर्माण सरकार अपने स्तर पर कराएगी अथवा पीपीपी मॉडल का भी सहयोग लिया जाएगा. चयनित सलाहकार कंपनी के माध्यम से इस बात पर भी विचार किया जाएगा.
प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट निर्माण के लिए सलाहकार कंपनी का चयन किया था. प्रदेश सरकार पूर्व में चयनित की गई सलाहकार कंपनी की तर्ज पर एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनी नियुक्त करेगी. यूपी सरकार ने सलाहकार कंपनी को नियुक्त करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. इसके लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित किए जा सकते हैं.
इसे पढ़ें- 5 साल की संविदा देने वाले सत्ताधीश खुद चंद महीनों की संविदा पर: अखिलेश यादव