लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में नोएडा अथॉरिटी की समीक्षा की थी. इसके बाद भी वहां कई अफसर की गंभीर शिकायतें सामने आई थी. इसी समीक्षा के बाद पहले तो एक अन्य आला अधिकारी को हटाया गया था. इसके बाद में अब नोएडा अथॉरिटी के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) अविनाश त्रिपाठी को अथॉरिटी से बाहर का रास्ता दिखाया गया. इस संबंध में नियुक्ति विभाग की ओर से जारी आदेश बहुत सख्त है. उनको तत्काल अपना नया पदभार यानी एसडीएम बागपत के तौर पर संभालना है. विलंब किए जाने की दशा में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई है. यही नहीं नोएडा अथॉरिटी के आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अविनाश त्रिपाठी को तत्काल अथॉरिटी से रिलीव कर दिया जाए. इसमें भी देरी होने की दशा में अथॉरिटी के संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा एसीईओ नोएडा प्रभाष कुमार, (आईएएस) भी हटाए गए हैं. प्रभाष कुमार का विशेष सचिव खाद्य के पद पर तबादला हुआ है. साथ में नियंत्रक बाट माप का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वंदना त्रिपाठी, आईएएस का ओएसडी, नोएडा प्राधिकरण से एसीईओ नोएडा के पद पर तबादला हुआ है. SDM कासगज, PCS कल्पना चौहान का भी तबादला कर दिया गया. कल्पना चौहान अपर नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन नगर निगम बनी हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा अथॉरिटी के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की थी. जिसमें मुख्यमंत्री ने तमाम कर्म से नाराजगी जताई थी. बाद में इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई तो कई अधिकारी जिम्मेदार बताए गए. कुछ अधिकारी पहले ही नोएडा अथॉरिटी से हटाए जा चुके हैं. इसके बाद में पीसीएस अधिकारी और ओएसडी अविनाश त्रिपाठी को भी उनके पद से हटकर एसडीएम बागपत की जिम्मेदारी दे दी गई है.
इस संबंध में नियुक्ति विभाग की ओर से तीन बिंदुओं का आदेश जारी किया गया है. जिसमें पहले बिंदु में उनकी नियुक्ति बदलने की जानकारी दी गई है. दूसरे बिंदु में यह कहा गया है कि उनका तत्काल अपनी नई ज्वाॅइनिंग लेनी है. नई ज्वाॅइनिंग तुरंत न लेने की दशा में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. तीसरा बिंदु नोएडा अथॉरिटी के उन अधिकारियों के लिए है जिन्हें अविनाश त्रिपाठी को रिलीव करना है. नियुक्ति विभाग की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि अगर उनको समय पर रिलीव नहीं किया गया तो संबंधित अफसर के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : एक्शन में योगीः पंचायत चुनाव में गड़बड़ी पर पीसीएस अधिकारी निलंबित, कई के हुए तबादले
मॉब लिंचिंग रोकने के लिए एक्शन में योगी सरकार, अब जारी होगा सर्टिफिकेट
एक्शन में योगी सरकार, माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक विनय कुमार पांडे निलंबित