लखनऊ: प्रदेश में फर्जी तरीके से चल रही पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ यूपी पुलिस अब अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी. इसके लिए डीजीपी ने दिवाली पर पटाखों के निर्माण भंडारण और इस्तेमाल पर एडवाइजरी जारी की है. हर वर्ष के दिवाली के दौरान होने वाली घटनाओं को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.
डीजीपी ने जारी किए निर्देश
डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने अवैध पटाखा फैक्ट्री में खिलाफ अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं. दिवाली के मौके पर पिछले वर्षों की घटनाओं को देखते हुए विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा है. इसको लेकर सभी जिलों के कप्तानों को आदेश जारी कर दिया गया है. अधिकारियों से अवैध फैक्ट्रियों पर नजर रखने के लिए कहा गया है. निर्देश में कहा गया है कि जिले में जिनके पास पटाखा बनाने का भंडारण करने का लाइसेंस हैं, उनका भौतिक सत्यापन मौके पर जाकर करें. लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करके मौके पर ही उन्हें दंडित किया जाए. पटाखों की बिक्री के लिए शार्ट लाइसेंस के बारे में में भी ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- डीजीपी ओपी सिंह रेंज और जोन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा
पटाखों की बिक्री के लिए स्थानों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि वह आबादी क्षेत्र से दूर है कि नहीं. इन सभी बातों का ध्यान इस अभियान के दौरान लाइसेंस धारकों को भी याद दिलाया जाएगा. जिससे दिवाली के मौके पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना पटाखा फैक्ट्री में आग लगने वजह से न होने पाए.