लखनऊ: शहर में अब कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बेहद कम हो गई है. बीते शनिवार को सौ से भी कम 95 मरीज संक्रमित आए थे. तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सौ से कम हुई. वहीं, संक्रमण के कारण अब किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. शहर में कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक फीसदी से भी कम हो गई है. शनिवार को महज 0.95 प्रतिशत मरीज ही संक्रमित पाए गए.
पिछले बीस दिनों में शहर में 90 फीसदी संक्रमण दर कम हो गई है. 30 जनवरी को 9 फीसदी मरीज संक्रमित मिले थे. ठीक बीस दिन बाद यह एक फीसदी से भी कम है. वहीं, आरटपीसीआर जांच में भी कम संक्रमण की पुष्टि हो रही है. बीस दिन पहले जहां आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण दर 14 फीसदी मिल रही थी वहीं, शनिवार को यह दर घटकर महज डेढ़ फीसदी आ गई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि शहर में हर दिन बारह हजार से अधिक मरीज की जांच की जा रही है. इसमें आधे से ज्यादा सैंपल आरटपीसीआर जांच के लिए जा रहे हैं. फरवरी की शुरुआत होते ही संक्रमण दर तेजी से नीचे आना शुरू हो गई थी. तीन फरवरी को यह पांच फीसदी तक पहुंच गई थी. इसके बाद पांच फरवरी को 4 और आठ फरवरी को 3 फीसदी संक्रमण दर रही. पिछले तीन दिन से यह दर एक फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: केजीएमयू में डॉक्टरों के कमरों में लगी आग, टला बड़ा हादसा
डॉ मिलिंद ने बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सामने आया है कि अब संक्रमितों के संपर्क में आने से फैलने वाला संक्रमण भी 80 फीसदी से ज्यादा कम हो गया है. तीसरी लहर की जब शुरुआत हुई थी तो एक मरीज से लगभग 12 लोग तक संक्रमित मिल रहे थे. औसत आठ से दस मरीज तो हर संक्रमित के मिल ही रहे थे. वर्तमान में एक संक्रमित के कॉन्टैक्ट में आने वालों की जांच में एक या अधिकतम दो मरीज ही संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं, कुछ केस में तो किसी में भी संक्रमण नहीं मिल रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संक्रमण का प्रसार भी अब कम हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप