लखनऊ : अखिलेश यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार अलग-अलग वन्यजीवों के लिए संरक्षण केंद्र बना रही है तो फिर साड़ों के लिए भी एक संरक्षण केंद्र बना दे. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हम गोवंश का संरक्षण कर रहे हैं, अखिलेश यादव को जो करना है वह करें.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव लगातार बेमतलब के मुद्दे उठाते हैं. हमारा काम अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना है. हम वह कर रहे हैं और अखिलेश यादव को जो मन में आ रहा है वह कर रहे हैं. अतीक अहमद को लेकर उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया. सरकार ने ट्रायल में पूरा सपोर्ट किया जिसकी वजह से इस अपराधी को सजा मिली है. जो भी काम कर रहे हैं वह विधि सम्मत ही है. ऐसा कोई काम नहीं कर रहे हैं जो विधि सम्मत ना हो. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के मसले पर कांग्रेस पूरी तरह से भ्रम में है. अदालत ने उन को अयोग्य घोषित किया है. अयोग्य घोषित होने की वजह से उनका आवास लिया जा रहा है. जनता इन सारी बातों को जानती है. इसलिए कांग्रेस जो भ्रम पाले है वह जनता पर लागू नहीं होता है.
अप्रैल में कौशांबी पहुंचेंगे अमित शाह : केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह अप्रैल में उत्तर प्रदेश की सियासी थाह लेने के लिए कौशांबी पहुंचेंगे. अमित शाह कई अन्य कार्यक्रमों के साथ एक दलित सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि रामचरितमानस पर टिप्पणी समेत कई मुद्दों पर स्थितियां स्पष्ट कर सकते हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कौशांबी से शुरू होगा जो कि निकाय चुनाव की प्रक्रिया के दौरान ही शुरू होगा. अमित शाह सात अप्रैल को कौशंबी आएंगे. अमित शाह कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. कौशांबी जिले में 7 से 9 अप्रैल तक कौशांबी महोत्सव चलेगा. बता दें, कौशांबी ऐसा जिला है जहां भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. ऐसे में अमित शाह के दौरे से भाजपा को निकाय चुनाव के दौरान सियासी लाभ मिल सकता है. माना जा रहा है कि संगठन के स्तर पर भी कुछ बैठकें भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : उद्यमियों पर मेहरबानी करने वाले 22 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर, विजिलेंस ने की कार्रवाई