लखनऊः समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने की होड़ लगी है. जहां, अखिलेश लगातार कांग्रेस पार्टी के नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल कर रहे थे. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी के एक दांव ने अखिलेश को चित कर दिया. लखीमपुर में पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार रहीं रितु सिंह ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में साइकिल की सवारी छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. प्रियंका गांधी ने पार्टी कार्यालय पर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इससे प्रियंका की करिश्माई नेतृत्व का उदाहरण बताया है. रितु सिंह के कांग्रेस की सदस्यता लेते ही समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई.
इसे भी पढ़ें-यूपी चुनाव : कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका रविवार को जाएंगी रायबरेली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी प्रियंका के इस कदम को उनके करिश्माई नेतृत्व का उदाहरण बताते हैं. उनका कहना है कि रितु सिंह के साथ जो हुआ वह उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश ने देखा. उनका अपमान किया गया. चुनाव आयोग ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लोग कांग्रेस के साथ लोग जुड़ना चाह रहे हैं. उसी क्रम में अब समाजवादी पार्टी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहीं रितु सिंह ने पार्टी की सदस्यता ली है. प्रियंका गांधी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ा है. उनके इस कदम से यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस किसी व्यक्ति या दल में विश्वास नहीं करती सबको साथ लेकर चलने का प्रयास है.