लखनऊ: राजधानी की 9 विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले 19 और 20 फरवरी को इन सभी सीटों पर घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा. इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांगजन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि 19 और 20 फरवरी को सुबह 8 से बजे से शाम 6 बजे के बीच यह मतदान होना है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां सुबह 7.30 बजे संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र रवाना होंगी. प्रमाणीकरण के लिए संबंधित पीठासीन अधिकारी को अधिकृत किया गया है. मतदान के बाद सील्ड मतपेटिकाएं संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास मतदान पंजीकरण केंन्द्र पर जमा किया जाएगा. यहां मतपेटिकाओं से डाक मतपत्र के बंद लिफाफे निकाले जाएंगे. इसके बाद उसे एक मतपेटिका में डालकर, मतपेटिका सील करके प्रतिदिन कोषागार, कलेक्ट्रेट लखनऊ के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा.
कुल मतदाताओं की संख्या | 1719 |
मलिहाबाद में कुल मतदाता | 234 |
बक्शी का तालाब में कुल मतदाता | 247 |
सरोजनीनगर में कुल मतदाता | 214 |
लखनऊ पश्चिम में कुल मतदाता | 128 |
लखनऊ उत्तर में कुल मतदाता | 225 |
लखनऊ पूर्व में कुल मतदाता | 179 |
लखनऊ मध्य में कुल मतदाता | 158 |
लखनऊ कैन्ट में कुल मतदाता | 147 |
मोहनलालगंज में कुल मतदाता | 187 |
यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए कल थमेगा प्रचार का शोर, 20 फरवरी को होगा मतदान
पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू-
पोस्टल बैलेट से भी मतदान शुरू हो गया है. इस संबंध में भी जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं.
1) पोस्टल बैलेट के के जरिए मतदान करने वाले सभी मतदाता अपनी विधानसभा का नाम, मतदाता सूची की भाग संख्या और क्रमांक विवरण एक पर्ची पर लिख कर साथ लाएं. जिससे मतदाता सूची में उनका नाम ढूढने में कठिनाई न हो.
2) मतदान करने के लिए सभी मतदाता सरकारी कार्यालय से मिला अपना आईकार्ड/एपिक कार्ड या आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पास बुक या कोई भी एक पहचान पत्र साथ में जरूर लाएं. बिना वैलिड आईडी के मतदान करने की अनुमति नही दी होगी.
3) जिन लोगों को मतदाता सूची में अपनी भाग संख्या और क्रमांक नहीं पता है, वो लोग वोटर हेल्पलाइन ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट www.nvsp.in पर जा कर भी अपनी विधानसभा का नाम, भाग संख्या, मतदाता क्रमांक और पोलिंग बूथ से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
4) पहली पाली का मतदान ट्रेनिंग के बाद किया जाएगा. लेकिन दूसरी पाली के लिए निर्देश हैं कि दूसरी पाली के कार्मिक अपने समय से 2 घंटे पहले आएं और अपना मतदान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप