ETV Bharat / state

लखनऊ में वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसों में मौत, पुलिस जांच में जुटी - वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल

शहर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई, वहीं दवा लेकर लौट रहे व्यक्ति की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:41 PM IST

लखनऊ : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मोहनलालगंज में मंगलवार को ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया. वह साले के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर पीजीआई थाना अंतर्गत बाजार से दवा लेकर वापस लौट रहे व्यक्ति की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के बिन्दौवा निवासी किसान राजकुमार कोरी (55) मंगलवार को सुबह बेटे विकास के साथ बाइक से फकीर खेड़ा स्थित साले के घर जा रहे थे. साले के घर में सोमवार को शादी समारोह था. मंगलवार को कुछ रस्म होनी थी, जिसमें वह शामिल होने सजा रहे थे. सुबह करीब 9:30 बजे वह कुढ़ा गांव के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए बाइक की रफ्तार बढ़ाई, इतने में चालक ने ट्रैक्टर मोड़ दिया. बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर चालक भाग निकला. दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए. राजकुमार के सीने और सिर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने दोनों को सीएचसी मोहनलालगंज भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीजीआई

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक, 'मृतक राजकुमार के बेटे श्यामबाबू की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.'



पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक़, 'विवेक सिंह (30 वर्ष) जयति खेड़ा मोहनलालगंज अपनी मोटरसाइकिल से मोहनलालगंज बाजार से दवा लेकर वापस लौट रहा था. सब्जी मण्डी के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक की मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर लग गई, जिससे विवेक घायल होकर सड़क पर गिर गया. विवेक को इलाज के लिए एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई.'

लखनऊ : सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. मोहनलालगंज में मंगलवार को ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया. वह साले के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर पीजीआई थाना अंतर्गत बाजार से दवा लेकर वापस लौट रहे व्यक्ति की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के बिन्दौवा निवासी किसान राजकुमार कोरी (55) मंगलवार को सुबह बेटे विकास के साथ बाइक से फकीर खेड़ा स्थित साले के घर जा रहे थे. साले के घर में सोमवार को शादी समारोह था. मंगलवार को कुछ रस्म होनी थी, जिसमें वह शामिल होने सजा रहे थे. सुबह करीब 9:30 बजे वह कुढ़ा गांव के पास पहुंचे तभी आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के लिए बाइक की रफ्तार बढ़ाई, इतने में चालक ने ट्रैक्टर मोड़ दिया. बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर चालक भाग निकला. दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर कर चोटिल हो गए. राजकुमार के सीने और सिर में गंभीर चोट आई. पुलिस ने दोनों को सीएचसी मोहनलालगंज भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीजीआई

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक, 'मृतक राजकुमार के बेटे श्यामबाबू की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.'



पीजीआई थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह के मुताबिक़, 'विवेक सिंह (30 वर्ष) जयति खेड़ा मोहनलालगंज अपनी मोटरसाइकिल से मोहनलालगंज बाजार से दवा लेकर वापस लौट रहा था. सब्जी मण्डी के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रक की मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर लग गई, जिससे विवेक घायल होकर सड़क पर गिर गया. विवेक को इलाज के लिए एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विवेक की मौत हो गई.'

यह भी पढ़ें : सिविल अस्पताल में एक ओटी चालू होने से आ रहीं दिक्कतें, मरीजों को करना पड़ रहा इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.