लखनऊ: राजधानी में बेखौफ हो चुके बदमाश आए दिन फायरिंग की घटना करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह की घटनाओं को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस का खौफ बदमाशों में कितना है. ऐसी ही घटना एक बार फिर काकोरी में देखने को मिली है. जहां पर बेखौफ हो चुके दबंगों ने अवैध असलहा से फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल बना दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, काकोरी थाना के सैफलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसी दौरान जितेंद्र उर्फ राजू और विपिन नामक युवक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर आशीष यादव पर हवाई फायरिंग कर दी. जितेंद्र उर्फ राजू ने हुई फायरिंग के दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तो वही उसके 3 साथी मौके से भाग निकले. लेकिन पुलिस ने उन लोगों की बाइक बरामद कर ली है जिसके बाद उनके तीन साथियों की तलाश में जुट गई है.
डीसीपी रईस अख्तर ने बताया की काकोरी के सैफलपुर गांव में जमीनी विवाद और परिवारिक तनाव के चलते कुछ लोगों ने अवैध असलहा से फायरिंग कर दी थी. इस सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. तो वही उनके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद की है. जिसके बाद पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई है. उन्होंने कहा इनके तीन अन्य साथी जो मौके से भाग निकले हैं उनकी भी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.