ETV Bharat / state

त्रिवेणी एक्सप्रेस और आगरा इंटरसिटी 30 जून तक निरस्त - लखनऊ समाचार

रेलवे प्रशासन ने त्रिवेणी स्पेशल एक्सप्रेस और आगरा इंटरसिटी स्पेशल को आगामी 30 जून तक निरस्त कर दिया है. वहीं, लखनऊ से मुम्बई के बीच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.

उत्तर रेलवे.
उत्तर रेलवे.
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:20 PM IST

लखनऊ: कोरोना का कहर भले ही कम होने लगा हो, लेकिन अभी भी रेलवे प्रशासन के ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला जारी है. रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को त्रिवेणी स्पेशल एक्सप्रेस और आगरा इंटरसिटी स्पेशल को आगामी 30 जून तक निरस्त कर दिया है.

रद्द की गईं ये ट्रेनें
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी स्पेशल 30 जून तक और 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल 29 जून तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल एक जुलाई और ट्रेन 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल 30 जून तक के लिए रद्द कर दी गई है. 02179/012180 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी का निरस्तीकरण फिर से किया गया है. अब यह ट्रेन आगामी 30 जून तक निरस्त रहेगी. पहले 15 से 31 मई तक इस ट्रेन को निरस्त किया गया था.

कोरोना के असर से निरस्त की गईं ट्रेनें
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, 30 जून तक कोरोना वायरस का असर रह सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिन रूटों पर ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है, उन ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. जिन रूटों पर यात्रियों का आवागमन ज्यादा है, उस रूट पर ही ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं. मुंबई रूट पर सबसे ज्यादा यात्रियों का आवागमन हो रहा है, ऐसे में लखनऊ से मुम्बई के बीच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.

लखनऊ: कोरोना का कहर भले ही कम होने लगा हो, लेकिन अभी भी रेलवे प्रशासन के ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला जारी है. रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को त्रिवेणी स्पेशल एक्सप्रेस और आगरा इंटरसिटी स्पेशल को आगामी 30 जून तक निरस्त कर दिया है.

रद्द की गईं ये ट्रेनें
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिगरौली त्रिवेणी स्पेशल 30 जून तक और 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल 29 जून तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा 05073 सिगरौली-टनकपुर त्रिवेणी स्पेशल एक जुलाई और ट्रेन 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल 30 जून तक के लिए रद्द कर दी गई है. 02179/012180 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी का निरस्तीकरण फिर से किया गया है. अब यह ट्रेन आगामी 30 जून तक निरस्त रहेगी. पहले 15 से 31 मई तक इस ट्रेन को निरस्त किया गया था.

कोरोना के असर से निरस्त की गईं ट्रेनें
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, 30 जून तक कोरोना वायरस का असर रह सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिन रूटों पर ट्रेनों को निरस्त किया जा सकता है, उन ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. जिन रूटों पर यात्रियों का आवागमन ज्यादा है, उस रूट पर ही ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं. मुंबई रूट पर सबसे ज्यादा यात्रियों का आवागमन हो रहा है, ऐसे में लखनऊ से मुम्बई के बीच ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं.

पढ़ें- छत पर गिरा तार तो करंट से हुई मौत, गुस्साए लोगों ने शव रोड पर रखकर जाम लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.