लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में शनिवार रात शटर तोड़कर सुहाग महल दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. व्यापार मंडल महामंत्री ने 44 हजार की चोरी का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस को तहरीर दी. इसको संज्ञान लेते हुए ठाकुरगंज पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाना शुरू किया. इस दौरान फुटेज में किसी भी चोर की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
फिलहाल तहरीर को ध्यान में रखते हुए मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई में ठाकुरगंज पुलिस जुट गई है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह चोरी है या कोई साजिश के तहत योजना बनाई गई है. 2015 में भी व्यापार मंडल के महामंत्री परवेज चोरी का आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस को तहरीर दे चुके हैं. इस जांच में पता चला था कि महामंत्री अपने पड़ोस की जमीन को कब्जा करना चाहते थे.
राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में स्थित सुहाग महल शॉप में चोरी को लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री परवेज ने तहरीर दी. इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी. जब ठाकुरगंज पुलिस ने आसपास के फुटेज की जांच की तो पता चला कि इस दौरान कोई भी चोरी करने नहीं आया था. व्यापार मंडल के महामंत्री ने अपनी बात को मनवाने के लिए ठाकुरगंज पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसको लेकर ठाकुरगंज पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, व्यापार मंडल के महामंत्री परवेज 2015 में चोरी को लेकर आरोप पत्र दिया था. ठाकुरगंज पुलिस ने जांच-पड़ताल की थी. इसमें किसी तरह की कोई चोरी नहीं की गई थी. ठाकुरगंज पुलिस को जांच में पता चला था कि महामंत्री अपने पड़ोस की जमीन को कब्जा करना चाहते थे.
हालांकि उस दौरान लखनऊ पुलिस ने कई बार समझाया था कि आप अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा लें. इससे आप की दुकान सुरक्षित रहेगी, लेकिन परवेज ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए. परवेज एक बार फिर चोरी की तहरीर लेकर ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन पहुंच गए.
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि इसके पहले भी 2015 में चोरी का आरोप अपने पड़ोसी पर लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस को तहरीर दी थी. जांच में पता चला कि किसी तरह की चोरी नहीं की गई. यह चोरी का आरोप पत्र साजिश के तहत जमीन कब्जा को लेकर दिया गया था. अब एक बार फिर चोरी का मामला आया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.