ETV Bharat / state

टैक्सी चालक को एयरपोर्ट के शेड के नीचे खड़ा होना पड़ा महंगा, गार्ड ने साथी समेत की पिटाई - लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बारिश से बचने के लिए खड़े टैक्सी ड्राइवर को एयरपोर्ट के गार्ड ने पीट दिया, जिससे वह बुरी तरह चोटिल हो गया. पीड़ित ने इस मामले में सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक की पिटाई
लखनऊ एयरपोर्ट पर टैक्सी चालक की पिटाई
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार को बारिश से बचने के लिए एक टैक्सी चालक को शेड के नीचे खड़ा होना महंगा पड़ गया. नतीजा यह कि वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने वहां से न हटने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे टैक्सी चालक बुरी तरह चोटिल हो गया और उसका एक पैर फैक्चर हो गया. टैक्सी चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इस मामले में सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुरक्षा गार्ड और उसके साथी ने की पिटाई

सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी पीड़ित सलमान खान के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8:45 बजे वह अपनी कार टैक्सी लेकर एयरपोर्ट पर सवारी लेने गया था. इसी बीच बारिश होने लगी और बारिश से बचने के लिए वह एयरपोर्ट की टर्मिनल टू बिल्डिंग के बाहर आगमन गेट के पास लगे शेड के नीचे खड़ा हो गया. सलमान का कहना है कि वह जैसे ही बारिश से बचने के चक्कर में वहां खड़ा हुआ, तभी वहां पर मौजूद एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह ने उसे वहां खड़े होने से मना किया. आरोप है कि जब सलमान ने इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह और उसके एक अन्य साथी ने उसे गालियां देते हुए पिटाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- Chaudhary Charan Singh Airport : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

बाएं पैर की हड्डी टूटी

मारपीट से सलमान की दाहिनी आंख और कमर के अलावा बाएं पैर में चोट आ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में अन्य चालकों की मदद से उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे लोकबंधु अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पीड़ित के परिजनों का कहना है कि थाने में रिपोर्ट न दर्ज होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया, जिसके बाद सलमान को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक्सरे में उसके बाएं पैर की हड्डी टूटा आना आया है. फिलहाल सलमान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सिक्योरिटी गार्ड ने लगाए आरोप

सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह ने भी टैक्सी चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. उसका कहना है कि बारिश बंद होने के बाद शेड के नीचे से टैक्सी चालक से हटने को कहा गया, तो वह विरोध करने लगा. इसी बीच दोनों में विवाद हो गया और विवाद के दौरान टैक्सी चालक का पैर लोहे की जाली में फंस गया.

थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना की सही जानकारी की जा रही है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शनिवार को बारिश से बचने के लिए एक टैक्सी चालक को शेड के नीचे खड़ा होना महंगा पड़ गया. नतीजा यह कि वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने वहां से न हटने पर अपने एक साथी के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे टैक्सी चालक बुरी तरह चोटिल हो गया और उसका एक पैर फैक्चर हो गया. टैक्सी चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इस मामले में सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुरक्षा गार्ड और उसके साथी ने की पिटाई

सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी पीड़ित सलमान खान के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 8:45 बजे वह अपनी कार टैक्सी लेकर एयरपोर्ट पर सवारी लेने गया था. इसी बीच बारिश होने लगी और बारिश से बचने के लिए वह एयरपोर्ट की टर्मिनल टू बिल्डिंग के बाहर आगमन गेट के पास लगे शेड के नीचे खड़ा हो गया. सलमान का कहना है कि वह जैसे ही बारिश से बचने के चक्कर में वहां खड़ा हुआ, तभी वहां पर मौजूद एयरपोर्ट के सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह ने उसे वहां खड़े होने से मना किया. आरोप है कि जब सलमान ने इसका विरोध किया तो सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह और उसके एक अन्य साथी ने उसे गालियां देते हुए पिटाई शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें- Chaudhary Charan Singh Airport : लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

बाएं पैर की हड्डी टूटी

मारपीट से सलमान की दाहिनी आंख और कमर के अलावा बाएं पैर में चोट आ गई और वह जमीन पर गिर पड़ा. बाद में अन्य चालकों की मदद से उसे सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे लोकबंधु अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पीड़ित के परिजनों का कहना है कि थाने में रिपोर्ट न दर्ज होने के कारण डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया, जिसके बाद सलमान को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक्सरे में उसके बाएं पैर की हड्डी टूटा आना आया है. फिलहाल सलमान की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

सिक्योरिटी गार्ड ने लगाए आरोप

सुरक्षा गार्ड अजीत सिंह ने भी टैक्सी चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. उसका कहना है कि बारिश बंद होने के बाद शेड के नीचे से टैक्सी चालक से हटने को कहा गया, तो वह विरोध करने लगा. इसी बीच दोनों में विवाद हो गया और विवाद के दौरान टैक्सी चालक का पैर लोहे की जाली में फंस गया.

थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना की सही जानकारी की जा रही है, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.