दिल्ली: सीएम योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रुप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में यूपी पुलिस ने पत्रकार प्रशान्त कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया था. प्रशान्त की पत्नी जगीशा के मुताबिक शनिवार की दोपहर तीन-चार लोग सादे कपड़ों में घर आए थे और प्रशान्त को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए.
यूपी पुलिस द्वारा यूं प्रशान्त की गिरफ्तारी उनकी पत्नी जगीशा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को जमकर फटकार लगाई है और पत्रकार प्राशांत कनौजिया को तुरन्त रिहा करने का आदेश दिया है.