ETV Bharat / state

सुनील बंसल ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र, बूथ जीतो चुनाव जीतो पर रहा फोकस

लखनऊ के लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बूथ सशक्तिकरण अभियान बैठक को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने संबोधित किया. साथ ही कार्यकर्ताओं को बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र प्रदान किया.

ETV BHARAT
महामंत्री संगठन सुनील बंसल
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:18 PM IST

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनावों में प्राप्त मतों के आधार पर बूथो का ए, बी और सी कैटेगरी में वर्गीकरण करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,74,203 बूथ हैं, जिन पर डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है. इनमें ए कैटेगरी बूथ जिन पर पार्टी निरंतर विजय प्राप्त करती रही है. बी कैटेगरी जिन पर कभी जीती और हारी भी है. सी कैटेगरी जिन पर भाजापा कभी चुनाव नहीं जीती है. ऐसे लगभग 25000 बूथ हैं. हमें ऐसे बूथों को चयनित करते हुए उन बूथों को भी मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव तक निरंतर कार्य करते हुए उसको जीतने के लिए अभियान चलाना है. यह अभियान जनप्रतिनिधि केंद्रित अभियान रहेगा, जो सांसद और विधायकों के नेतृत्व में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ जीतकर ही हमें चुनाव जीतना है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बताया कि लखनऊ से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी प्रत्येक विधानसभा में 20 बूथों पर वहां के लोगों से जनसंपर्क कर संवाद करेंगे और बूथ को सशक्त करने के माध्यम को समझ कर बूथ को मजबूती प्रदान देंगे. 15 से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की सौ फीसदी भागीदारी होगी. जुलाई में लाभार्थियों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं, जोकि सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर भाजपा से जुड़े हैं, आज उसके समर्थक हैं. ऐसे समर्थकों को चिन्हित करके उनको भी भाजपा कार्यकर्ता बनाना है, जो आगे चलकर पदाधिकारी और नेता बन पार्टी को मजबूत करें.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने GAT-B परीक्षा पास कर लहराया परचम

वहीं, महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बीते विधानसभा और विधान परिषद चुनाव का फीडबैक लिया. इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और संगठन की संरचना को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया. मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सीतापुर रोड सेवा परिसर स्थित ब्रज की रसोई कम्युनिटी हॉल में आयोजित बूथ सशक्तिकरण बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, विधायक आशुतोष टंडन, डॉ नीरज बोरा पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी और अभियान प्रमुख नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले चुनावों में प्राप्त मतों के आधार पर बूथो का ए, बी और सी कैटेगरी में वर्गीकरण करना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,74,203 बूथ हैं, जिन पर डेढ़ लाख से अधिक बूथों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है. इनमें ए कैटेगरी बूथ जिन पर पार्टी निरंतर विजय प्राप्त करती रही है. बी कैटेगरी जिन पर कभी जीती और हारी भी है. सी कैटेगरी जिन पर भाजापा कभी चुनाव नहीं जीती है. ऐसे लगभग 25000 बूथ हैं. हमें ऐसे बूथों को चयनित करते हुए उन बूथों को भी मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव तक निरंतर कार्य करते हुए उसको जीतने के लिए अभियान चलाना है. यह अभियान जनप्रतिनिधि केंद्रित अभियान रहेगा, जो सांसद और विधायकों के नेतृत्व में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बूथ जीतकर ही हमें चुनाव जीतना है.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बताया कि लखनऊ से राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी प्रत्येक विधानसभा में 20 बूथों पर वहां के लोगों से जनसंपर्क कर संवाद करेंगे और बूथ को सशक्त करने के माध्यम को समझ कर बूथ को मजबूती प्रदान देंगे. 15 से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में सभी कार्यकर्ताओं की सौ फीसदी भागीदारी होगी. जुलाई में लाभार्थियों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं, जोकि सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर भाजपा से जुड़े हैं, आज उसके समर्थक हैं. ऐसे समर्थकों को चिन्हित करके उनको भी भाजपा कार्यकर्ता बनाना है, जो आगे चलकर पदाधिकारी और नेता बन पार्टी को मजबूत करें.

यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने GAT-B परीक्षा पास कर लहराया परचम

वहीं, महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बीते विधानसभा और विधान परिषद चुनाव का फीडबैक लिया. इसके साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों और संगठन की संरचना को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया गया. मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि सीतापुर रोड सेवा परिसर स्थित ब्रज की रसोई कम्युनिटी हॉल में आयोजित बूथ सशक्तिकरण बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा, विधायक आशुतोष टंडन, डॉ नीरज बोरा पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी और अभियान प्रमुख नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, रामअवतार कनौजिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.