लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की रैलियों में जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर नहीं पहुंचते थे. तब तक जनता के बीच आकर्षण का केंद्र रहने वाले नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक अब कांग्रेस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. जब ईटीवी भारत संवाददाता ने अभिनंदन पाठक से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी भी नरेंद्र मोदी को अवतार पुरुष मानते हैं, लेकिन अब वह भाजपा में कभी कोई आस्था नहीं रखते हैं.
जानिए क्या कहा अभिनंदन पाठक
- भारतीय जनता पार्टी एक जुमलाबाज पार्टी है उनका झूठ बोलने का काम है और वो लोग झूठ बोल-बोल कर सत्ता में आए हैं.
- मैंने लोकसभा के चुनाव में लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन मेरा नामांकन खारिज कर दिया गया.
- मैं आयोग के विरुद्ध नामांकन खारिज होने के चलते उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुका हूं और मुझे विश्वास है कि लखनऊ का चुनाव निरस्त हो सकता है
- जब उनसे पूछा कि प्रियंका गांधी एक्टिव पॉलिटिक्स में हैं तो क्या प्रियंका के आने से कुछ बदलाब होगा तो उन्होंने कहा बहुत बड़ा बदलाव होगा, कार्यकर्ताओं में जोश आया है, फुर्ती का संचार हुआ है. अबकी बार कांग्रेस उत्तर प्रदेश में कम से कम 26 सीटें लाने जा रही है.
- वहीं भारतीय जनता पार्टी वाले जो बड़े-बड़े दावे करते हैं कि 72, 74,76, क्या अगर वे 16 सीटें भी ले आएं तो बहुत हैं.