ETV Bharat / state

मुंबई से लाकर लखनऊ और कानपुर की रेव पार्टियों में करता था ड्रग्स ​सप्लाई, STF ने किया गिरफ्तार - lucknow

राजधानी लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में ड्रग्स सप्लाई करने वाला एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. बताया जा रहा है कि ये तस्कर रेव पार्टी में ड्रग्स ​सप्लाई करता था. पकड़ा गया तस्कर अजीम, लखनऊ और कानपुर के साथ ही कोलकाता में भी कई बार ड्रग्स की सप्लाई कर चुका है. बताया जा रहा है कि मुंबई का रहने वाला अजीम 190 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स कानपुर और लखनऊ में सप्लाई करने आया था.

STF ने किया गिरफ्तार
STF ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 7:44 AM IST

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके से मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुंबई का रहने वाला अजीम 190 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स कानपुर और लखनऊ में सप्लाई करने आया था. मुंबई का ही रहने वाला तौहीद बशीर अहमद लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में नाइट पार्टी में ड्रग सप्लाई करता था.

बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) के सप्लाई करने वाले सप्लायर अजीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़ा गया आरोपी यूपी एसटीएफ की टीम को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्थे चढ़ा है. पकड़े गए आरोपी के पास से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) 190 ग्राम बरामद हुई है. इसके साथ ही आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक लाख 25 हजार रुपयों की नकदी और एक एटीएम बरामद हुआ है.

एसटीएफ की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है. पकड़ा गया आरोपी नाइट पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली मेफेड्रोन ड्रग्स की सप्लाई करता था. आरोपी के द्वारा लखनऊ व कानपुर जैसे छोटे शहरों में इसकी सप्लाई जोरों पर की जा रही थी. इतना ही आरोपी ने इसकी सप्लाई कोलकाता में भी की हुई है. आरोपी अजीम मुंबई का निवासी है. जिसको गिरफ्तार कर सरोजनी नगर थाने में दाखिल किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई सरोजनी नगर पुलिस द्वारा की जा रही है.


यह भी पढ़ें- मालिनी अवस्थी की मधुर आवाज में सुनिए छठ गीत, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए...


यूपी एसटीएफ के मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि विगत कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेफेड्रोन ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं. जबकि पूर्व में कोकीन की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती थी. लेकिन वर्तमान में कोकीन का अंतरराष्ट्रीय मूल अत्यधिक हो जाने के कारण उसके स्थान पर मेफेड्रोन नामक सिंथेटिक कोकीन का प्रयोग किया जाने लगा. यह ड्रग्स अभी तक मुंबई व दिल्ली जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टी में प्रयोग किया जा रहा था. लेकिन अब यह छोटे शहरों में भी पहुंचने लगा है.


एसटीएफ द्वारा बताया गया कि, इस संबंध में एसटीएफ की टीम को लगाया गया था. जिसका नेतृत्व निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) का इस्तेमाल लखनऊ में बड़े पैमाने पर युवा पीढ़ी कर रही है. एसटीएफ द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मुंबई का रहने वाला एक युवक जिसका नाम अजीम है वह लखनऊ से कानपुर जाने की फिराक में है. यह युवक कुछ अवैध सामान लेकर जा रहा है. इस सूचना को इकट्ठा कर एसटीएफ की टीम ने मुम्बई निवासी अजीम को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसकी जामातलाशी में 190 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन ड्रग्स की बरामदगी हुई है.



एसटीएफ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग साल 2020 से तौहीद बशीर अहमद के लिए काम कर रहा है. यह ड्रग्स तौहीद से लेकर ट्रेन से मुंबई से लखनऊ आया था. पूर्व में तौहीद के साथ उसकी कार से भी वह लखनऊ आ चुका है. तौहीद उसको कस्टमर का नाम व संपर्क नंबर दे देता है और आरोपी कस्टमर से संपर्क कर उन्हें ड्रग्स की सप्लाई कर देता है. सप्लाई के दौरान उसको जो कैस मिलता है वह ले जाकर तौहीद जिसे बताता है उसको आरोपी द्वारा दे दिया जाता है. आरोपी ने बताया कि कई बार तौहीद के खाते में भी उसके द्वारा धनराशि कस्टमर से सीधे ट्रांसफर करा दी जाती है.

यह भी पढ़ें- सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मंगलवार को लखनऊ में यह ड्रग्स मुकीम नामक कस्टमर को 10 ग्राम तथा यश और रोहित नामक कस्टमर को 115 ग्राम (मेफेड्रोन ड्रग्स) दी थी. जिसके बदले में एक लाख रुपया कैश और एक लाख तीस हजार रुपया तौहीद के खाते में डाल दिया गया था. आरोपी का कहना है कि तौहीद के कहने पर ही वह रात को कानपुर माल की सप्लाई करने जा रहा था. सप्लाई के लिए आने जाने पर तौहीद उसको 10 हजार रुपया प्रति चक्कर देता है. उसने बताया तौहीद के कहने पर ही कानपुर और कोलकाता और लखनऊ में इसकी सप्लाई उसके द्वारा की जाती है. इस ड्रग्स को यह लोग नाइट पार्टी क्लब में इस्तेमाल करने के लिए नशे के रूप में प्रयोग करते हैं. तौहीद मुंबई में अन्य लोगों से भी माल की सप्लाई कराता है. तौहीद के कहने पर ही वह इस ड्रग्स को लेकर कानपुर के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके से मेफेड्रोन ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुंबई का रहने वाला अजीम 190 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स कानपुर और लखनऊ में सप्लाई करने आया था. मुंबई का ही रहने वाला तौहीद बशीर अहमद लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में नाइट पार्टी में ड्रग सप्लाई करता था.

बता दें कि यूपी एसटीएफ की टीम को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) के सप्लाई करने वाले सप्लायर अजीम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. पकड़ा गया आरोपी यूपी एसटीएफ की टीम को सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्थे चढ़ा है. पकड़े गए आरोपी के पास से अंतरराज्यीय मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) 190 ग्राम बरामद हुई है. इसके साथ ही आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक लाख 25 हजार रुपयों की नकदी और एक एटीएम बरामद हुआ है.

एसटीएफ की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है. पकड़ा गया आरोपी नाइट पार्टियों में इस्तेमाल होने वाली मेफेड्रोन ड्रग्स की सप्लाई करता था. आरोपी के द्वारा लखनऊ व कानपुर जैसे छोटे शहरों में इसकी सप्लाई जोरों पर की जा रही थी. इतना ही आरोपी ने इसकी सप्लाई कोलकाता में भी की हुई है. आरोपी अजीम मुंबई का निवासी है. जिसको गिरफ्तार कर सरोजनी नगर थाने में दाखिल किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई सरोजनी नगर पुलिस द्वारा की जा रही है.


यह भी पढ़ें- मालिनी अवस्थी की मधुर आवाज में सुनिए छठ गीत, कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए...


यूपी एसटीएफ के मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बताया गया कि विगत कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेफेड्रोन ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थीं. जबकि पूर्व में कोकीन की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती थी. लेकिन वर्तमान में कोकीन का अंतरराष्ट्रीय मूल अत्यधिक हो जाने के कारण उसके स्थान पर मेफेड्रोन नामक सिंथेटिक कोकीन का प्रयोग किया जाने लगा. यह ड्रग्स अभी तक मुंबई व दिल्ली जैसे महानगरों में होने वाली रेव पार्टी में प्रयोग किया जा रहा था. लेकिन अब यह छोटे शहरों में भी पहुंचने लगा है.


एसटीएफ द्वारा बताया गया कि, इस संबंध में एसटीएफ की टीम को लगाया गया था. जिसका नेतृत्व निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा किया जा रहा था. इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ (मेफेड्रोन ड्रग्स) का इस्तेमाल लखनऊ में बड़े पैमाने पर युवा पीढ़ी कर रही है. एसटीएफ द्वारा बताया गया कि मंगलवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि मुंबई का रहने वाला एक युवक जिसका नाम अजीम है वह लखनऊ से कानपुर जाने की फिराक में है. यह युवक कुछ अवैध सामान लेकर जा रहा है. इस सूचना को इकट्ठा कर एसटीएफ की टीम ने मुम्बई निवासी अजीम को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसकी जामातलाशी में 190 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मेफेड्रोन ड्रग्स की बरामदगी हुई है.



एसटीएफ ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग साल 2020 से तौहीद बशीर अहमद के लिए काम कर रहा है. यह ड्रग्स तौहीद से लेकर ट्रेन से मुंबई से लखनऊ आया था. पूर्व में तौहीद के साथ उसकी कार से भी वह लखनऊ आ चुका है. तौहीद उसको कस्टमर का नाम व संपर्क नंबर दे देता है और आरोपी कस्टमर से संपर्क कर उन्हें ड्रग्स की सप्लाई कर देता है. सप्लाई के दौरान उसको जो कैस मिलता है वह ले जाकर तौहीद जिसे बताता है उसको आरोपी द्वारा दे दिया जाता है. आरोपी ने बताया कि कई बार तौहीद के खाते में भी उसके द्वारा धनराशि कस्टमर से सीधे ट्रांसफर करा दी जाती है.

यह भी पढ़ें- सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव


आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मंगलवार को लखनऊ में यह ड्रग्स मुकीम नामक कस्टमर को 10 ग्राम तथा यश और रोहित नामक कस्टमर को 115 ग्राम (मेफेड्रोन ड्रग्स) दी थी. जिसके बदले में एक लाख रुपया कैश और एक लाख तीस हजार रुपया तौहीद के खाते में डाल दिया गया था. आरोपी का कहना है कि तौहीद के कहने पर ही वह रात को कानपुर माल की सप्लाई करने जा रहा था. सप्लाई के लिए आने जाने पर तौहीद उसको 10 हजार रुपया प्रति चक्कर देता है. उसने बताया तौहीद के कहने पर ही कानपुर और कोलकाता और लखनऊ में इसकी सप्लाई उसके द्वारा की जाती है. इस ड्रग्स को यह लोग नाइट पार्टी क्लब में इस्तेमाल करने के लिए नशे के रूप में प्रयोग करते हैं. तौहीद मुंबई में अन्य लोगों से भी माल की सप्लाई कराता है. तौहीद के कहने पर ही वह इस ड्रग्स को लेकर कानपुर के लिए निकला था, लेकिन इसी बीच उसको गिरफ्तार कर लिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.