ETV Bharat / state

Global Investors Summit 2023 : एयरपोर्ट पर खास तैयारी, लक्ष्मण जी की मूर्ति का होगा अनावरण - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

राजधानी में शनिवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit 2023) का आयोजन किया जा रहा है. एयरपोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विदेशी व देसी मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 2:55 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली फ्लाईओवर लिंक रोड का उद्घाटन करने के साथ ही गोल चौराहे पर लगाई गई लक्ष्मण जी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

एयरपोर्ट पर खास तैयारी
एयरपोर्ट पर खास तैयारी





राजधानी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 सम्मेलन के लिए चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. एयरपोर्ट पहुंचते ही इन्वेस्टर्स व विदेशी डेलीगेट को लखनऊ की खूबसूरती दिखे इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट परिसर से लेकर शहीद पथ व कानपुर रोड तक जाने वाली सड़कों पर कई प्रदेशों से लाए गए 126 किस्म के करीब एक लाख 68 हजार फूलों व पौधों को लगाया गया है, जिससे इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आए हुए मेहमानों को एयरपोर्ट से ही लखनऊ की हरियाली दिखे. एयरपोर्ट से लेकर कानपुर रोड तथा शहीद पथ तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित बाउंड्रीवॉल तथा डिवाइडरों का रंग रोगन किया जा रहा है. एयरपोर्ट परिसर में लगे खंभों पर भी चित्रकारी की गई है. इसके साथ ही बाउंड्रीवालों पर भी पेंटिंग के जरिए खूबसूरत आकृति बनाई गई है.

लगाए गए पौधे
लगाए गए पौधे

लक्ष्मण मूर्ति की स्थापना : सोमवार सुबह करीब चार बजे लक्ष्मण जी की मूर्ति जोकि करीब 1200 किलो वजन तथा जिसकी जमीन से ऊंचाई 18 फिट है स्थापित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस मूर्ति को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. मूर्ति में वीरवर लक्ष्मण के हाथो में धनुष सुशोभित हो रहा है तथा उनके पीठ पर तरकश बंधा है, जिसमें तीर रखे हुए हैं. इस मूर्ति को एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्ते पर लगाया गया है. जिससे विदेशों से आने वाले लोग भी लखनऊ के प्राचीन इतिहास से रूबरू हो सकें. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.

सड़क के किनारे लगे झंडे
सड़क के किनारे लगे झंडे

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने दो बुलेटप्रूफ वाहन भी मंगाए हैं. सीआईएसएफ के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी विदेशी मेहमानों तथा इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए मेहमानों की सुरक्षा में लगाई जाएगी.

रंगबिरंगी झंडियों से सजाई गई रोड : एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्तों को रंग बिरंगे झंडों से सजाया गया है. इसके साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. दीवारों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं, साथ ही एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले फ्लाईओवर लिंक रोड के डिवाइडरों पर रंगीन फूलपौधों के साथ जानवरों की मूर्तियों को ऐसे रखा गया है. शाम के समय एयरपोर्ट रोड का नजारा देखने वाला बन रहा है. एयरपोर्ट गोल चौराहे पर झरनों के साथ लाइटिंग खूबसूरती बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : यूपी ATS व STF ड्रोन से करेगी निगरानी, हाईअलर्ट पर रहेगी पुलिस

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी में 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली फ्लाईओवर लिंक रोड का उद्घाटन करने के साथ ही गोल चौराहे पर लगाई गई लक्ष्मण जी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

एयरपोर्ट पर खास तैयारी
एयरपोर्ट पर खास तैयारी





राजधानी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 सम्मेलन के लिए चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. एयरपोर्ट पहुंचते ही इन्वेस्टर्स व विदेशी डेलीगेट को लखनऊ की खूबसूरती दिखे इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. एयरपोर्ट परिसर से लेकर शहीद पथ व कानपुर रोड तक जाने वाली सड़कों पर कई प्रदेशों से लाए गए 126 किस्म के करीब एक लाख 68 हजार फूलों व पौधों को लगाया गया है, जिससे इन्वेस्टर्स समिट व जी-20 सम्मेलन में भाग लेने आए हुए मेहमानों को एयरपोर्ट से ही लखनऊ की हरियाली दिखे. एयरपोर्ट से लेकर कानपुर रोड तथा शहीद पथ तक जाने वाली सड़क के किनारे स्थित बाउंड्रीवॉल तथा डिवाइडरों का रंग रोगन किया जा रहा है. एयरपोर्ट परिसर में लगे खंभों पर भी चित्रकारी की गई है. इसके साथ ही बाउंड्रीवालों पर भी पेंटिंग के जरिए खूबसूरत आकृति बनाई गई है.

लगाए गए पौधे
लगाए गए पौधे

लक्ष्मण मूर्ति की स्थापना : सोमवार सुबह करीब चार बजे लक्ष्मण जी की मूर्ति जोकि करीब 1200 किलो वजन तथा जिसकी जमीन से ऊंचाई 18 फिट है स्थापित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस मूर्ति को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. मूर्ति में वीरवर लक्ष्मण के हाथो में धनुष सुशोभित हो रहा है तथा उनके पीठ पर तरकश बंधा है, जिसमें तीर रखे हुए हैं. इस मूर्ति को एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्ते पर लगाया गया है. जिससे विदेशों से आने वाले लोग भी लखनऊ के प्राचीन इतिहास से रूबरू हो सकें. आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.

सड़क के किनारे लगे झंडे
सड़क के किनारे लगे झंडे

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने दो बुलेटप्रूफ वाहन भी मंगाए हैं. सीआईएसएफ के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी विदेशी मेहमानों तथा इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने आए मेहमानों की सुरक्षा में लगाई जाएगी.

रंगबिरंगी झंडियों से सजाई गई रोड : एयरपोर्ट से निकलने वाले रास्तों को रंग बिरंगे झंडों से सजाया गया है. इसके साथ ही लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. दीवारों पर कलाकृतियां बनाई गई हैं, साथ ही एयरपोर्ट से शहीद पथ को जोड़ने वाले फ्लाईओवर लिंक रोड के डिवाइडरों पर रंगीन फूलपौधों के साथ जानवरों की मूर्तियों को ऐसे रखा गया है. शाम के समय एयरपोर्ट रोड का नजारा देखने वाला बन रहा है. एयरपोर्ट गोल चौराहे पर झरनों के साथ लाइटिंग खूबसूरती बढ़ा रही है.

यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023 : यूपी ATS व STF ड्रोन से करेगी निगरानी, हाईअलर्ट पर रहेगी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.