ETV Bharat / state

कोरोना के अंत के लिए हुई विशेष दुआ, दुनियाभर से जुड़े लोग

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल लखनऊ की अपील पर गुरुवार को बड़ी संख्या में मुसलमानों ने रकात नमाज अदा की. इसके बाद सेंटर के फेसबुक पेज के जरिये कोरोना के अंत के लिए ऑनलाइन दुआ की गई.

फरंगी महली
फरंगी महली
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:23 AM IST

लखनऊः इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल की अपील पर गुरुवार को बड़ी तादाद में मुसलमानों ने सलाहतुल तौबा की दो रकात नमाज अदा की. इसके बाद इस्लामिक सेंटर के फेसबुक पेज के जरिये ऑनलाइन दुआ की गई, जिसमें इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपने शहर, अपने सूबे, पूरे मुल्क और पूरी दुनिया से कोरोना के अन्त के लिए दुआ की.

इस दुआ में विश्व भर से बड़ी तादाद में रोजेदारों ने शिरकत की और अल्लाह से इस बीमारी के खात्मे के लिए विशेष दुआ की और तमाम लोगों ने अपने गुनाहों से तौबा की. इस अवसर पर मौलाना फरंगी महली ने जिन लोगों का इंतकाल इस महामारी से हुआ उनके लिए मगफिरत और उनके घर वालों के सब्र के लिए दुआ की.

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए भी हुई दुआ
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस महामारी से जिंदगी और मौत से लड़ रहे बीमार लोगों की सेहत के लिए भी विषेश दुआ की. मौलाना ने ऑक्सीजन और दूसरी दवाओं के मिलने के लिए भी विशेष दुआ की. दुआ से पहले मौलाना ने कहा कि यह रमजान का महीना है. इस महीने में अल्लाह अपनी रहमत के दरवाजे खोल देता है और रोजेदारों कि दुआ को जरूर कुबूल करता है. इस माह ज्यादा से ज्यादा दुआएं करनी चाहिए. इफ्तार और तहज्जुद के समय इस बीमारी से खात्मे के लिए देशवासी खूब दुआ करें.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना से युवा कवयित्री प्रज्ञा बाजपेयी प्रजा का निधन

लखनऊः इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल की अपील पर गुरुवार को बड़ी तादाद में मुसलमानों ने सलाहतुल तौबा की दो रकात नमाज अदा की. इसके बाद इस्लामिक सेंटर के फेसबुक पेज के जरिये ऑनलाइन दुआ की गई, जिसमें इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपने शहर, अपने सूबे, पूरे मुल्क और पूरी दुनिया से कोरोना के अन्त के लिए दुआ की.

इस दुआ में विश्व भर से बड़ी तादाद में रोजेदारों ने शिरकत की और अल्लाह से इस बीमारी के खात्मे के लिए विशेष दुआ की और तमाम लोगों ने अपने गुनाहों से तौबा की. इस अवसर पर मौलाना फरंगी महली ने जिन लोगों का इंतकाल इस महामारी से हुआ उनके लिए मगफिरत और उनके घर वालों के सब्र के लिए दुआ की.

कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए भी हुई दुआ
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस महामारी से जिंदगी और मौत से लड़ रहे बीमार लोगों की सेहत के लिए भी विषेश दुआ की. मौलाना ने ऑक्सीजन और दूसरी दवाओं के मिलने के लिए भी विशेष दुआ की. दुआ से पहले मौलाना ने कहा कि यह रमजान का महीना है. इस महीने में अल्लाह अपनी रहमत के दरवाजे खोल देता है और रोजेदारों कि दुआ को जरूर कुबूल करता है. इस माह ज्यादा से ज्यादा दुआएं करनी चाहिए. इफ्तार और तहज्जुद के समय इस बीमारी से खात्मे के लिए देशवासी खूब दुआ करें.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना से युवा कवयित्री प्रज्ञा बाजपेयी प्रजा का निधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.