उन्नाव: दुष्कर्म पीड़िता के सड़क हादसे के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि दुष्कर्म के आरोपी विधायक को उत्तर प्रदेश की जेल से किसी अन्य जेल में शिफ्ट किया जाए.
- रविवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार का एक्सीडेंट हुआ था.
- उस दौरान पीड़िता अपनी मौसी, चाची और वकील महेन्द्र सिंह के साथ कार से रायबरेली जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी.
- इसी दौरान उल्टी दिशा से आ रहे ट्रक ने पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मारी थी.
- उस कार में सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई.
- पीड़िता और उसके वकील की हालत गम्भीर है.
- इन दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रॅामा सेंटर में चल रहा है.
- समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस हादसे को एक साजिश बताया है.
आरोपी विधायक को उत्तर प्रदेश से अन्य प्रदेश की जेल में शिफ्ट किया जाए और इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में की जाए.आरोपी विधायक के साथ कैदियों वाला व्यवहार किया जाना चाहिए.
-पूजा शुक्ला, सपा महिला नेता