ETV Bharat / state

बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में समाजवादी पार्टी शुरू करेगी बड़ा आंदोलन, अखिलेश ने बीजेपी के लिए कही ऐसी बात

बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा को घेरने के लिए आंदोलन की तैयारी में जुट गई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों और वाराणसी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर बड़ा आंदोलन चलाने का आह्वान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 8:01 PM IST

लखनऊ : बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी को बैठे-बैठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है. छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी. सपा के नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी इस मुद्दे के सहारे भाजपा सरकार को घेरने का काम करेगी.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और वाराणसी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके छात्रा के साथ हुई गैंगरेप घटना के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने और सरकार को घेरने का आह्वान किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ता इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो फिर प्रदेश की क्या स्थिति है, समझा जा सकता है. सत्ता के नशे में भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता महिलाओं-बेटियों की इज्जत को तार-तार कर रहे हैं. गैंगरेप मामले में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की संलिप्तता साफ-साफ सामने आई है.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी महिलाओं-बेटियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में सरकार को बेनकाब करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन करें. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेजें और उसमें कड़ी कार्रवाई की मांग करें. साथ ही मंडल स्तर पर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से चर्चा करें और उन्हें बताएं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता किस प्रकार से बहन-बेटियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस घटना के विरोध में पार्टी की महिला सभा की पदाधिकारी को भी धरना-प्रदर्शन विरोधी करने के दिशा निर्देश दिए हैं.


समाजवादी पार्टी के विधायक प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि बनारस विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और इस घिनौने और शर्मनाक कृत्य में भारतीय जनता पार्टी के तीन नेता शामिल रहे. बहुत दबाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के उन तीन नेताओं को सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बहन और बेटियों के साथ लगातार बलात्कार करने का काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी बहनों की और बेटियों की रक्षा के लिए उनके सम्मान के लिए हर तरीके से संघर्ष करने का काम करेगी. हम लोग बहुत ही शीघ्र इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन देंगे और अगर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. महिलाओं-बहन और बेटियां से आह्वान है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सबक सिखाने का काम करें.



यह भी पढ़ें : अजय राय ने भाजपा को बताया बलात्कारी पार्टी, बोले-बीएचयू रेप कांड के आरोपियों को बचा रही योगी सरकार

भाजपा सांसद विनोद सोनकर के बिगड़े बोल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी

लखनऊ : बीएचयू छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है. लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी को बैठे-बैठाए बड़ा मुद्दा मिल गया है. छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी. सपा के नेता कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी इस मुद्दे के सहारे भाजपा सरकार को घेरने का काम करेगी.

जानकारी देते सपा प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी और वाराणसी के वरिष्ठ नेताओं से बात करके छात्रा के साथ हुई गैंगरेप घटना के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने और सरकार को घेरने का आह्वान किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि जब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ता इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो फिर प्रदेश की क्या स्थिति है, समझा जा सकता है. सत्ता के नशे में भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता महिलाओं-बेटियों की इज्जत को तार-तार कर रहे हैं. गैंगरेप मामले में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की संलिप्तता साफ-साफ सामने आई है.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी महिलाओं-बेटियों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं के विरोध में सरकार को बेनकाब करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता मंडल स्तर पर विरोध प्रदर्शन करें. ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को संबोधित पत्र भेजें और उसमें कड़ी कार्रवाई की मांग करें. साथ ही मंडल स्तर पर बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से चर्चा करें और उन्हें बताएं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता-कार्यकर्ता किस प्रकार से बहन-बेटियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस घटना के विरोध में पार्टी की महिला सभा की पदाधिकारी को भी धरना-प्रदर्शन विरोधी करने के दिशा निर्देश दिए हैं.


समाजवादी पार्टी के विधायक प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा कहते हैं कि बनारस विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ और इस घिनौने और शर्मनाक कृत्य में भारतीय जनता पार्टी के तीन नेता शामिल रहे. बहुत दबाव के बाद भारतीय जनता पार्टी के उन तीन नेताओं को सामूहिक बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बहन और बेटियों के साथ लगातार बलात्कार करने का काम कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी बहनों की और बेटियों की रक्षा के लिए उनके सम्मान के लिए हर तरीके से संघर्ष करने का काम करेगी. हम लोग बहुत ही शीघ्र इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन देंगे और अगर उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. महिलाओं-बहन और बेटियां से आह्वान है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सबक सिखाने का काम करें.



यह भी पढ़ें : अजय राय ने भाजपा को बताया बलात्कारी पार्टी, बोले-बीएचयू रेप कांड के आरोपियों को बचा रही योगी सरकार

भाजपा सांसद विनोद सोनकर के बिगड़े बोल- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया बलात्कारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.