ETV Bharat / state

एसपी सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकारी मशीनरी को बनाया जा रहा चुनावी एजेण्ट

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 8:01 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया जा रहा है. बीजेपी ने सत्ता के बल पर सरकारी मशीनरी को अपना चुनावी एजेण्ट बना लिया है.

'सरकारी मशीनरी को बनाया जा रहा चुनावी एजेण्ट'
'सरकारी मशीनरी को बनाया जा रहा चुनावी एजेण्ट'

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया जा रहा है. जनमत का दुरुपयोग कर बीजेपी ने लोकतंत्र की पारदर्शिता को संदिग्ध कर दिया है. साल 2022 का चुनाव देश बचाने का है. संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों से गहरी निराशा फैल रही है. इन हालात में जनता का भरोसा पार्टी पर ही बढ़ रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लोक-लाज और भरोसे से चलती है. निर्वाचित सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार इस जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है. सरकार की जिम्मेदारी के प्रति उसकी उदासीनता जग जाहिर है. अच्छे दिन के नाम पर जनता को गुमराह करना ही बीजेपी की नीति है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को अपमानित करने का षड़यंत्र सरकार के इशारे पर लगातार किया जा रहा है. हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह का उत्पीड़न हुआ है. वो लोकतंत्र के लिए खतरा है. चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग की भूमिका सरकार की पिछलग्गू तक सीमित होती जा रही है. ये अनुचित है.

एसपी सुप्रीमो ने कहा कि राजनीति की पवित्रता को बीजेपी ने प्रभावित किया है. समाजवादी आंदोलन ने हमेशा अन्याय के खिलाफ डटकर मोर्चा लिया है. समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े शख्स को प्रतिनिधत्व और अधिकार दिलाने में समाजवादी सबसे आगे हैं. देश और प्रदेश में अधिनायक शाही ताकतों को कमजोर करने के लिए समाजवादी नीतियां ही कारगर हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को सशक्त कर ही प्रदेश में खुशहाली और तरक्की लाई जा सकती है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को हराने की साजिश में लगी है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार वह भाजपा को हरा कर ही दम लेगी. भाजपा की सरकार ने जनता को धोखा दिया है. भाजपा चालाकी की रणनीति से राजनीति के खिलाफ साजिश कर रही है. 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर राज्य का विकास और जनाकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. समाजवादी सरकार में जनता को निराश नहीं होना पड़ेगा. 2022 का चुनाव जनता बनाम भाजपा के बीच होगा. इस चुनाव में भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की भारी जीत सुनिश्चित है.

रविवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की बैठक की गई. बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यासजी गोंड की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जातीय जनगणना कराने की सरकार से मांग के साथ 9 अगस्त 2021 को विश्व आदिवासी दिवस सोनभद्र में मनाने का निर्णय लिया गया है. बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जल, जंगल, जमीन से बेदखल हो रहे आदिवासियों को उनके हक समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दिलाए जाएंगे. उनके हित में योजनाएं भी बनेंगी.

इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राज्य कार्यकारिणी में, मोहम्मद अरमान बहराइच और वीर बहादुर सिंह अयोध्या को प्रदेश सचिव और सुभाष चन्द्र रावत पूर्व पार्षद लखनऊ को प्रदेश सदस्य नामित किया है. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने समाजवादी युवजनसभा की राज्य कार्यकारिणी में सौरभ तिवारी सन्नी आजमगढ़ और मान सिंह राजभर वाराणसी को प्रदेश सचिव नामित किया है.

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया जा रहा है. जनमत का दुरुपयोग कर बीजेपी ने लोकतंत्र की पारदर्शिता को संदिग्ध कर दिया है. साल 2022 का चुनाव देश बचाने का है. संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों से गहरी निराशा फैल रही है. इन हालात में जनता का भरोसा पार्टी पर ही बढ़ रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार लोक-लाज और भरोसे से चलती है. निर्वाचित सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए. लेकिन बीजेपी सरकार इस जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करती है. सरकार की जिम्मेदारी के प्रति उसकी उदासीनता जग जाहिर है. अच्छे दिन के नाम पर जनता को गुमराह करना ही बीजेपी की नीति है. सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों के नेताओं को अपमानित करने का षड़यंत्र सरकार के इशारे पर लगातार किया जा रहा है. हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में पुलिस प्रशासन द्वारा जिस तरह का उत्पीड़न हुआ है. वो लोकतंत्र के लिए खतरा है. चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग की भूमिका सरकार की पिछलग्गू तक सीमित होती जा रही है. ये अनुचित है.

एसपी सुप्रीमो ने कहा कि राजनीति की पवित्रता को बीजेपी ने प्रभावित किया है. समाजवादी आंदोलन ने हमेशा अन्याय के खिलाफ डटकर मोर्चा लिया है. समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े शख्स को प्रतिनिधत्व और अधिकार दिलाने में समाजवादी सबसे आगे हैं. देश और प्रदेश में अधिनायक शाही ताकतों को कमजोर करने के लिए समाजवादी नीतियां ही कारगर हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी को सशक्त कर ही प्रदेश में खुशहाली और तरक्की लाई जा सकती है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को हराने की साजिश में लगी है. जनता ने तय कर लिया है कि इस बार वह भाजपा को हरा कर ही दम लेगी. भाजपा की सरकार ने जनता को धोखा दिया है. भाजपा चालाकी की रणनीति से राजनीति के खिलाफ साजिश कर रही है. 2022 में समाजवादी सरकार बनने पर राज्य का विकास और जनाकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा. समाजवादी सरकार में जनता को निराश नहीं होना पड़ेगा. 2022 का चुनाव जनता बनाम भाजपा के बीच होगा. इस चुनाव में भाजपा की हार और समाजवादी पार्टी की भारी जीत सुनिश्चित है.

रविवार को समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की बैठक की गई. बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व्यासजी गोंड की अध्यक्षता में हुई. जिसमें जातीय जनगणना कराने की सरकार से मांग के साथ 9 अगस्त 2021 को विश्व आदिवासी दिवस सोनभद्र में मनाने का निर्णय लिया गया है. बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जल, जंगल, जमीन से बेदखल हो रहे आदिवासियों को उनके हक समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर दिलाए जाएंगे. उनके हित में योजनाएं भी बनेंगी.

इसे भी पढ़ें- ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- गरीबों के लिए पीएम मोदी जहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की राज्य कार्यकारिणी में, मोहम्मद अरमान बहराइच और वीर बहादुर सिंह अयोध्या को प्रदेश सचिव और सुभाष चन्द्र रावत पूर्व पार्षद लखनऊ को प्रदेश सदस्य नामित किया है. समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने समाजवादी युवजनसभा की राज्य कार्यकारिणी में सौरभ तिवारी सन्नी आजमगढ़ और मान सिंह राजभर वाराणसी को प्रदेश सचिव नामित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.