ETV Bharat / state

सुखदेव राजभर से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव, जानें क्या हैं मुलाकात के मायने - बसपा के विधायक सुखदेव राजभर

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बसपा के विधायक व यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव राजभर के आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल लिया. ऐसा माना जा रहा है कि सुखदेख राजभर के पुत्र जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं.

सुखदेव राजभर से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव
सुखदेव राजभर से मिलने उनके घर पहुंचे अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 9:09 PM IST

लखनऊ : अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने बेटे को शरण में लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का भी हवाला दिया था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उनका यह अनुरोध स्वीकार भी किया था. इसी पर मुहर लगाने आज यानी रविवार को अखिलेश यादव विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर से उनके गोमतीनगर स्थित आवास पर मिलने पहुंचे. अखिलेश ने उनसे भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

'यूपी में बनेगी अखिलेश सरकार'

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पूर्व मंत्री सुखदेव राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा- वंचित समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली 2022 की समाजवादी सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुट गया है. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में समाजवादी पार्टी सरकार की ही वापसी होगी. समाजवादी पार्टी के साथ हर वर्ग, हर तबका तेजी से जुड़ रहा है. इस अवसर पर परिजनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. परिवार में प्रमुख रूप से उनके बेटे कमलाकांत राजभर, आर्यन, आरूप उपस्थित थे.

अबू आजमी ने की अखिलेश से मुलाकात, रणनीति पर हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों को जोड़ने की जिम्मेदारी इस बार अबू आजमी की है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए महाराष्ट्र से लगातार अबू आजमी उत्तर प्रदेश आ भी रहे हैं. रविवार को एक बार फिर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा


अखिलेश ने दी जन्माष्टमी की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा. उनका दर्शन अन्याय के विरुद्ध खड़े रहने का है. उनके द्वारा दिया गया कर्मयोग का संदेश आज भी प्रासंगिक है. अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई.

लखनऊ : अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपने बेटे को शरण में लेने का अनुरोध किया था. उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का भी हवाला दिया था. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उनका यह अनुरोध स्वीकार भी किया था. इसी पर मुहर लगाने आज यानी रविवार को अखिलेश यादव विधानसभा के पूर्व स्पीकर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव राजभर से उनके गोमतीनगर स्थित आवास पर मिलने पहुंचे. अखिलेश ने उनसे भेंटकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

'यूपी में बनेगी अखिलेश सरकार'

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पूर्व मंत्री सुखदेव राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा- वंचित समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली 2022 की समाजवादी सरकार बनाने के लिए जी-जान से जुट गया है. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में समाजवादी पार्टी सरकार की ही वापसी होगी. समाजवादी पार्टी के साथ हर वर्ग, हर तबका तेजी से जुड़ रहा है. इस अवसर पर परिजनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. परिवार में प्रमुख रूप से उनके बेटे कमलाकांत राजभर, आर्यन, आरूप उपस्थित थे.

अबू आजमी ने की अखिलेश से मुलाकात, रणनीति पर हुई चर्चा

समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों को जोड़ने की जिम्मेदारी इस बार अबू आजमी की है. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए महाराष्ट्र से लगातार अबू आजमी उत्तर प्रदेश आ भी रहे हैं. रविवार को एक बार फिर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई.

इसे भी पढे़ं- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा


अखिलेश ने दी जन्माष्टमी की बधाई

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा. उनका दर्शन अन्याय के विरुद्ध खड़े रहने का है. उनके द्वारा दिया गया कर्मयोग का संदेश आज भी प्रासंगिक है. अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण ने गीता के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.