लखनऊ. यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों का आना लगातार जारी है. इन छात्रों में राजधानी के भी कई छात्र शामिल हैं. इन्हीं में से एक राजाजीपुरम निवासी छात्र ओंकार सिंह की मंगलवार देर रात वापसी हुई है. ओंकार यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करता है. वो युद्ध के बीच खारकीव में फंस गया था.
गौरतलब है कि इस दौरान ओंकार लगातार घरवालों के संपर्क में था. ओंकार के पिता इनकम टैक्स अधिकारी व मां बैंक में कार्यरत हैं. ओंकार की घर वापसी से न केवल उसके घर वाले बल्कि कॉलोनी के सभी पड़ोसी व परिचित भी खुश हैं. लगातार पड़ोसी व रिश्तेदार उससे मिलने पहुंच रहे हैं और यूक्रेन के हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन से सकुशल वापस लौटे शादाब ने सुनायी आपबीती
ओंकार के घर पहुंचते ही परिजनों गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने जब ओंकार से खास बातचीत की तो उसने यूक्रेन में युद्ध से उपजे हालातों के बारे में जानकारी दी. साथ ही छात्र ओंकार ने बताया कि किस तरह से वहां भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और युद्ध के बीच बुरे हालातों से जूझ रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप